बीजेपी (BJP) के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) पर रेप (Rape)का आरोप लगाने वाली पीड़िता की गाड़ी में रविवार को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में पीड़िता की मां और चाची की मौत हो गई. वहीं, पीड़िता और उनके वकील की हालत अभी नाजुक है. इस बीच समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि उन्नाव की रेप पीड़िता के साथ रायबरेली (Rae Bareli) जाते हुए हुआ हादसा गम्भीर घटना है जिसके पीछे उसकी हत्या की आशंका भी हो सकती है. अखिलेश यादव ने रेप पीड़िता के साथ घटी इस घटना की जांच सीबीआई (CBI) से कराने की मांग की है. इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी.
वहीं, कांग्रेस की विधायक अराधना मिश्रा (Aradhana Mishra) ने कहा उन्नाव रेप पीड़िता का आज संदिग्ध परिस्थितियों में एक्सीडेंट हुआ है, उसके परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई है. कांग्रेस पार्टी मामले की जांच की मांग कर रही है. उधर, पुलिस इस मामले में हत्या की साजिश और हादसा, दोनों मानकर जांच कर रही है. रायबरेली के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि रायबरेली के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र की अटौरा चौकी के अंतर्गत सुल्तानपुर खेड़ा मोड़ पर कार व ट्रक में टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फॉरेन्सिक जांच टीम को बुलाकर जांच कराई जा रही है. यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस: रायबरेली के पास ट्रक और कार की भिड़ंत, पीड़िता और उसके वकील की हालत गंभीर, मां और चाची की मौत
समाजवादी पार्टी का पोस्ट-
कांग्रेस की विधायक अराधना मिश्रा का बयान-
UP Congress MLA, Aradhana Mishra: Unnao rape victim met with an accident today under suspicious circumstances, two members of her family have died in the accident. Congress party demands an investigation. pic.twitter.com/NvqrkjziEc
— ANI UP (@ANINewsUP) July 28, 2019
बता दें कि बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर कई महीनों से जेल में बंद हैं. उनके ही गांव की एक युवती ने उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इस मामले की सीबीआई जांच चल रही है.