मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा-बारात निकाली और दूल्हे का पता नहीं
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credits: PTI)

भोपाल: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस की ओर से मध्य प्रदेश चुनाव के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित न किए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत बिना दूल्हे की बारात जैसी है. भाजपा के मीडिया सेंटर में यहां बुधवार को गृहमंत्री ने पत्रकारों से कहा, "भाजपा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लगातार चौथी बार जीतते हुए चौका मारने जा रही है, हम राजस्थान में भी जीतने जा रहे हैं."

राजनाथ ने कहा, "कांग्रेस कोई चेहरा घोषित नहीं कर पाई है, उसके कई नेता अलग-अलग क्षेत्रों में ताल ठोक रहे हैं, कांग्रेस की हालत ठीक वैसी ही है, जैसे बगैर दूल्हे के बारात हो."

यह भी पढ़ें:  मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2019: छिंदवाड़ा में बरसे PM मोदी, कहा-कांग्रेस को झूठ बोलने में हासिल है महारत

देश में पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सिंह ने कहा, "पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतें दुनिया में कच्चे तेल की कीमत के आधार पर तय होती हैं, अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमत कम हो रही है, जिसके चलते देश में भी कीमतें कम हो रही है."