मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2019: छिंदवाड़ा में बरसे PM मोदी, कहा-कांग्रेस को झूठ बोलने में हासिल है महारत
पीएम मोदी और राहुल गांधी (Photo Credit-File/PTI)

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए रविवार को यहां कहा है कि कांग्रेस ने झूठ बोलने में महारत हासिल कर ली है, और वह लगातार व्यायाम की तरह झूठ बोलने का अभ्यास करती रहती है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार करने छिंदवाड़ा पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कांग्रेस मुझसे (मोदी) क्यों डरती है? अफवाहें फैलाती है कि मैं नहीं आ रहा, देर से आएंगे, झूठ व अफवाह फैलाना उनके चरित्र में है. वे ठीक वैसे ही झूठ बोलने का अभ्यास करते हैं, जैसा लोग व्यायाम करते हैं, यही कारण है कि उनके झूठ बोलने की क्षमता बढ़ती जा रही है."

मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, "कांग्रेस का कार्यकलाप देख लें, कार्यशैली देख लीजिए, कारनामे देख लीजिए, यह सब बता देता है कि कांग्रेस को झूठ बोलने में महारत हासिल हो गई है." यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया हमला, कहा- लोगों की आंखों में धूल झोंक रही है देश की सबसे पुराणी पार्टी

मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन्हें नामदार कहकर हमला बोला। वहीं कमलनाथ को उन्होंने उद्योगपति बताया. मोदी ने कमलनाथ पर सीधे तौर पर आरोप लगाया कि वह राजनीति तो छिंदवाड़ा से करते हैं, मगर दुकानें गाजियाबाद और नागपुर में खोल रखी है.