नई दिल्ली, 2 जनवरी 2021. भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का कहर पूरी तरह से थमा नहीं है. इसी बीच आज पुरे देश में कोरोना का ड्राई रन जारी है. साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों से ड्राई रन की तस्वीरें भी सामने आयी हैं. कोरोना की वैक्सीन भारतीय बाजार में जल्द आने वाली है. आम जनता में मन में वैक्सीन की कीमत को लेकर कई सारें सवाल हैं. इन सब सवाल के बीच केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan on Free COVID-19 Vaccine) का एक बड़ा बयान सामने आया है. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पुरे देश में फ्री में दी जाएगी.
बता दें कि डॉ. हर्षवर्धन से सवाल पूछा गया कि क्या कोरोना वैक्सीन जैसे दिल्ली में फ्री होगी क्या वैसे ही सभी राज्यों में भी फ्री होगी इसपर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फ्री में दी जाएगी. यह भी पढ़ें-Dry Run for COVID-19 Vaccine: भारत में आज हो रहा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, जानिए तेलंगाना-दिल्ली से लेकर मुंबई तक कैसे है इंतजाम
हर्षवर्धन ने कहा -पुरे देश में फ्री में दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, देखें वीडियो
#WATCH | Not just in Delhi, it will be free across the country: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan on being asked if COVID-19 vaccine will be provided free of cost pic.twitter.com/xuN7gmiF8S
— ANI (@ANI) January 2, 2021
अफवाहों पर ध्यान न दें देशवासी-हर्षवर्धन
अफवाहों पर ध्यान न दें देशवासी !
देश के लोगों को मेरी अपील है कि वो #vaccine को लेकर फ़ैलाई जा रही किसी भी अफ़वाह के जाल में न फंसे।
ये #vaccine जनता की सुरक्षा के लिए है, इसे लेकर कोई गलतफ़हमी न रखें।@PMOIndia @MoHFW_INDIA #CovidVaccine #DryRun pic.twitter.com/fUwuVIXloX
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) January 2, 2021
वहीं इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ड्राई रन के मद्देनजर खुद दिल्ली के जीटीबी नगर जाकर वहां का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि भारत को टीकाकरण करने का अनुभव है और यह वैक्सीन सभी की सुरक्षा के लिए है. इसे लेकर किसी भी तरह की गलतफहमी में न पड़ें. दिल्ली में तीन जगहों पर ड्राई रन चल रहा है.