Dry Run for COVID-19 Vaccine: भारत में आज हो रहा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, जानिए तेलंगाना-दिल्ली से लेकर मुंबई तक कैसे है इंतजाम
कोरोना का ड्राई रन (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 2 जनवरी 2021. भारत में कोरोना का प्रकोप पूरी तरह से कम नहीं हुआ है. इसी बीच देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. यही कारण है कि इससे पहले सभी जरूरी तैयारियों की रिव्यु करना बेहद जरूरी है. आज देश में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन (Dry Run for COVID-19 Vaccine) हो रहा है. ऐसे में दिल्ली, तेलंगाना से लेकर मुंबई तक क्या इतंजाम किये गए हैं यह जानना बेहद जरूरी है.

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने बताया है कि सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 116 जिलों में 259 जगहों पर आज कोविड-19 वैक्सीन के लिए ड्राई रन जारी है. दिल्ली, तेलंगाना से लेकर महाराष्ट्र में क्या इतंजाम हैं और यह पूरी प्रक्रिया कैसे हो रही है इसकी तस्वीरें और जानकारी सामने आयी है.  हैदराबाद के गांधी अस्पताल में आज होने वाले ड्राई रन के लिए तैयारियां चल रही हैं. कोरोना वायरस वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए आज पूरे देश में कुल 259 जगहों पर ड्राई रन होगा. यह भी पढ़ें-Dry Run for COVID19 Vaccine in all States: आज से सभी राज्यों में कोविड वैक्सीन का ड्राई रन शुरू

ANI का ट्वीट-

दिल्ली के दरियागंज में आज कोरोना वायरस वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए ड्राई रन होगा, इसके लिए तैयारियां चल रही हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज गुरु तेग बहादुर अस्पताल में होने वाले ड्राई रन का जायजा लेने भी पहुंचे हैं. दिल्ली में आज तीन जगहों पर वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है.

महाराष्ट्र के पुणे के जिला अस्पताल में आज होने वाले ड्राई रन के लिए तैयारियां चल रही हैं.

ड्राई रन पुणे में जारी-

वहीं कर्नाटक के बेंगलुरु, बेलागावी, कलबुर्गी, मैसूर, शिवमोगा में भी कोविड-19 वैक्सीन के लिए ड्राई रन किया अज रहा है. तमिलनाडू में भी चार जिलों में ड्राई रन किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में भी ड्राई रन जारी है. महाराष्ट्र में चार जगहों पर कोविड-19 वैल्सीन के ड्राई रन चल रहा है. जिसमें पुणे, नागपुर, नंदूरबार, जालना का समावेश है.