मुंबई. महाराष्ट्र में आज शाम शिवाजी पार्क में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. इसी कड़ी में शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि उद्धव ठाकरे के साथ आज सिर्फ 6 मंत्री ही शपथ लेंगे. इनमें तीनों दलों, शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के दो-दो मंत्री होंगे. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में बाकी मंत्रियों के नामों का ऐलान होगा. इससे पहले बुधवार को गठबंधन में शामिल कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के शीर्ष नेताओं के बीच मंत्रिमंडल पर महामंथन हुआ. इसमें शरद पवार की एनसीपी का उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस का विधानसभा स्पीकर बनाने पर सहमति बनने की खबर सामने आ रही है.
बता दें कि सीएम बनने जा रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के साथ गुरुवार को तीनों दलों के दो-दो मंत्री शपथ लेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसका पूरा फॉर्मूला तय हो गया है कि किस पार्टी को कितने मंत्री पद मिलेगा। शिवसेना से दो वरिष्ठ नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इनमें एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई के नामों का समावेश है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में आज से ठाकरे सरकार: शिवाजी पार्क में भव्य समारोह में शपथ लेंगे उद्धव, तीनों दलों से बनेंगे 2-2 मंत्री
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा- शिवसेना,कांग्रेस और एनसीपी से 2-2 विधायक लेंगे शपथ
Praful Patel, NCP: State Cabinet Ministers will be announced in the coming days. Total six leaders, two from each party, will take oath today. #Maharashtra https://t.co/uWnjQEEsi5 pic.twitter.com/I7mhsSaj2v
— ANI (@ANI) November 28, 2019
वही इससे पहले एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल ने शरद पवार से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के साथ आज एनसीपी से सिर्फ वो खुद और वरिष्ठ नेता छगन भुजबल शपथ लेंगे. अजित पवार के डिप्टी सीएम बनने के सवाल पर पाटिल ने कहा कि अभी शरद पवार ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है.