मुंबई: महाराष्ट्र में आज गुरुवार को नई सरकार का गठन होने जा रहा है. एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की गठबंधन सरकार में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उद्धव ठाकरे परिवार के ऐसे पहले सदस्य होंगे, जो कोई पदभार संभालेंगे. विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी से अलग हुई शिवसेना ने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया जिसके बाद उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री का पद मिला. शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. उद्धव ठाकरे आज शाम 6.40 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मुंबई के शिवाजी पार्क में इस ऐतिहासिक मौके के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं.
गुरुवार को होने वाली शपथ में मुख्यमंत्री के अलावा तीनों पार्टियों की तरफ से 2-2 मंत्री शपथ लेंगे. कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को न्योता दिया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित होने के एक महीने बाद उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
शिवाजी पार्क में भव्य समारोह की तैयारियां जोरों पर-
Mumbai: Preparations underway at Shivaji Park for the swearing-in ceremony of Uddhav Thackeray as the Chief Minister of #Maharashtra today. pic.twitter.com/jqx6jVH39g
— ANI (@ANI) November 28, 2019
उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए शिवाजी पार्क और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. वे शिवसेना के तीसरे नेता हैं जो इस पद पर काबिज होने जा रहे हैं. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. इससे पहले शिवसेना नेता मनोहर जोशी और नारायण राणे के मुख्यमंत्री पद संभाल चुके हैं.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: एनसीपी के खाते में डिप्टी सीएम की कुर्सी, कांग्रेस का होगा विधानसभा अध्यक्ष.
मातोश्री के बहार का नजारा-
Mumbai: Shiv Sena chief and 'Maha Vikas Aghadi' leader, Uddhav Thackeray will take oath as the Chief Minister of #Maharashtra today, visuals from outside Matoshree (Thackeray residence). pic.twitter.com/lHkbTvu398
— ANI (@ANI) November 28, 2019
रिपोर्ट्स के अनुसार नई सरकार में शिवेसना को मुख्यमंत्री के अलावा 14 मंत्री पद मिल सकते हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को एक उप मुख्यमंत्री समेत 15 मंत्रीपद दिए जा सकते हैं. बुधवार को तीनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में यह तय किया गया है कि महाराष्ट्र में एक ही डिप्टी सीएम एनसीपी का होगा. इसके अलावा कांग्रेस को स्पीकर का पद दिया जाएगा. मौजूदा विधानसभा में शिवसेना के 56, एनसीपी के 54 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं.
गौरतलब है कि मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस की सरकार करीब 80 घंटों के भीतर गिर गई. फडणवीस ने खुद मीडिया के सामने आकर बताया कि उनके पास बहुमत नहीं है. अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके कुछ ही देर बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी राज्यपाल को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया.