महाराष्ट्र: एनसीपी के खाते में डिप्टी सीएम की कुर्सी, कांग्रेस का होगा विधानसभा अध्यक्ष
उद्धव ठाकरे, शरद पवार और मल्लिकाअर्जुन खडगे (Photo Credits: IANS)

मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार की रात यहां कहा कि महाराष्ट्र सरकार में राकांपा को उपमुख्यमंत्री का पद मिलेगा. शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के ‘महा विकास आघाड़ी’ की बैठक के बाद पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष का पद मिलेगा जबकि राकांपा को विधानसभा के उपाध्यक्ष का पद मिलेगा. उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार शाम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ, तीनों दलों में प्रत्येक से एक या दो सदस्य मंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार में उपमुख्यमंत्री का केवल एक पद होगा. इससे पहले, सूत्रों ने कहा था कि नयी सरकार में शिवसेना-राकांपा को 15-15 मंत्री पद मिल सकते हैं.

महाराष्ट्र में अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं। राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में मंत्रियों की संख्या 15 प्रतिशत (कुल सदस्य संख्या का) से अधिक नहीं हो सकती. मौजूदा विधानसभा में शिवसेना के 56, राकांपा के 54 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं. महा विकास आघाड़ी के नेताओं ने बुधवार को दक्षिण मुंबई में वाई बी चव्हाण केंद्र पर बैठक की. यह भी पढ़े-उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बेटे आदित्य ने सोनिया गांधी को दिया न्योता, बोले-मैं सबकी शुभकामनाएं लेने आया हूं

राकांपा प्रमुख शरद पवार, शिवसेना प्रमुख ठाकरे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल समेत कुछ अन्य नेता बैठक में मौजूद थे. बैठक में मंत्रिपरिषद के गठन और शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बातचीत हुई ।