VIDEO: दादर के हनुमान मंदिर के नोटिस पर भड़के उद्धव गुट के नेता अरविंद सावंत, कहा ,'बीजेपी का हिंदुत्व ढोंग है

दादर के 5 मंदिरों को प्रशासन ने नोटिस दिए है. जिसके कारण शिवसेना उद्धव गुट काफी आक्रामक हो गया है.

Credit-(X ,ANI )

मुंबई, महाराष्ट्र: दादर के 5 मंदिरों को  प्रशासन ने तोड़ने के निर्देश दिए है. जिसके कारण शिवसेना उद्धव गुट काफी आक्रामक हो गया है. आज हनुमान मंदिर के पास भी बीजेपी और उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच भी विवाद दिखाई दिया. अब ऐसे में उद्धव गुट के नेता अरविंद सावंत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

सावंत ने कहा की ,' इनका हिंदुत्व ढोंगी है और ये ढोंग रचानेवाले लोग है. सावंत ने कहा की ,' उद्धव ठाकरे बार बार कहते है, हमने बीजेपी को छोड़ा है, हिंदुत्व नहीं छोड़ा है. उन्होंने कहा की हमारे हिन्दुत्व में मुंह में राम है और हाथ में काम है. उन्होंने कहा की हम नफरत पैदा करने का काम नहीं करते है. 80 साल पुराने मंदिर को अगर कोई रेलवे अधिकारी तोड़ने का नोटिस दे रहा है तो ये बात मुझे अजीब लग रही है. सरकार 20 साल पुराने घरों को मंजूरी दे रही है तो 80 साल पुराने मंदिर को हाथ लगाने की हिम्मत कैसे हुई. ये भी पढ़े:महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण के बीच उद्धव गुट के अखबार सामना में बड़ा दावा, शिंदे ने अमित शाह से 6 महीने के लिए दोबारा CM बनाने की मांग की थी!

उद्धव गुट के नेता अरविंद सावंत का बीजेपी पर निशाना 

बता दें की प्रशासन ने दादर के 5 मंदिरों को नोटिस भेजा है. इसमें से रेलवे प्रशासन ने दादर के रेलवे स्टेशन इलाके के हनुमान मंदिर को भी नोटिस भेजा है. यह मंदिर 80 साल पुराना है. इसको गिराने के आदेश रेलवे प्रशासन ने दिए थे. इसपर अब उद्धव गुट के नेता आक्रामक हो गए है. आज इस नोटिस को स्थगिती दी गई है. आज यहांपर आदित्य ठाकरे, संजय राऊत समेत कई नेताओं ने भेट दी. इस मंदिर में मंगलप्रभात लोढा और रवि राणा ने भी आरती की. इस समय बीजेपी के कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे. जिसके कारण काफी देर तक परिसर में तनाव निर्माण हो गया था.

 

Share Now

\