महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण के बीच उद्धव गुट के अखबार सामना में बड़ा दावा, शिंदे ने अमित शाह से 6 महीने के लिए दोबारा CM बनाने की मांग की थी!
Credit-(FB )

महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम के करीब 12 दिन बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर शपथ ग्रहण होने जा रहा है. शपथ ग्रहण में देवेंद्र फड़णवीस मुख्यमंत्री बनेंगे, जबकि शिवसेना से एकनाथ शिंदे और एनसीपी से अजीत पवार उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर हो रहे इस शपथ ग्रहण से पहले उद्धव गुट के अखबार 'सामना' में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde)  को लेकर बड़ा दावा किया गया है.

सामना अखबार में दावा किया गया है कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद एकनाथ शिंदे की इच्छा थी कि उन्हें एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद का मौका दिया जाए. हालांकि, बीजेपी ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इसके बाद, एकनाथ शिंदे खुद दिल्ली पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह के पास यह बात लेकर गए। सामना अखबार के अनुसार, शिंदे ने अमित शाह से कहा कि उन्हें 5 साल के लिए मुख्यमंत्री का पद नहीं चाहिए, बल्कि केवल 6 महीने के लिए यह जिम्मेदारी दी जाए। लेकिन अमित शाह ने दो टूक शब्दों में उनकी इस मांग को ठुकरा दिया. यह भी पढ़े: Maharashtra CM Swearing-in Ceremony: महाराष्ट्र को आज मिलेगा नया सीएम, फड़णवीस CM और शिंदे, पवार बनेंगे डिप्टी सीएम, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतेजाम

सामना अख़बार में यह भी लिखा गया है कि एकनाथ शिंदे से पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिलने पर वे क्या वे सीएम पद कप छोड़ देते. जिस पर एकनाथ शिंदे ने कुछ जवाब नहीं दिया और दिल्ली से मुंबई लौट आये. फिर वे निराश होकर बीमार होने की बात कहकर अपने गांव सतारा चले गए.

जानें महायुती में किसे मिली हैं कितनी सीटें:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुती में शामिल बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी तीनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ी थी. तीनों पार्टियों में बीजीपी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है. वहीं शिवसेना ने 57, एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की.