Maharashtra CM Swearing-in Ceremony: महाराष्ट्र को आज मिलेगा नया सीएम, फड़णवीस CM और शिंदे, पवार बनेंगे डिप्टी सीएम, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतेजाम
(Photo Credits FB)

 Maharashtra CM Swearing-in Ceremony: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के करीब 12 दिन बाद राज्य को नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है. देवेंद्र फड़णवीस मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे, जबकि शिवसेना से एकनाथ शिंदे और एनसीपी से अजित पवार उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं. यह शपथ ग्रहण समारोह आज मुंबई के आजाद मैदान में शाम 5:30 बजे होगा.

इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.शपथ ग्रहण से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि समारोह शांति और व्यवस्था के साथ संपन्न हो सके. यह भी पढ़े: Maharashtra Oath Ceremony: महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण, PM मोदी भी होंगे शामिल

सरकार बनाने को लेकर बुधवार को महायुती के नेताओं ने प्रदेश के राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात की. मुलाकात के दौरान सरकार बनाने का दावा पेश किया.

महायुती में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है. महायुति की बात करें तो भाजपा ने 132, शिवसेना ने 57, एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं महाविकास अघाड़ी में शिवसेना (यूबीटी) ने 20, कांग्रेस ने 16, एनसीपी (शरद पवार) ने 10 सीट पर जीत दर्ज की है.