Lok Sabha Speaker Election: स्पीकर पद के लिए के. सुरेश की उम्मीदवारी पर TMC ने उठाए सवाल, राहुल गांधी ने कहा- जय संविधान (Watch Video)
Credit -PTI

Lok Sabha Speaker Election: केरल से कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश लोकसभा में विपक्ष की ओर से अध्यक्ष के पद के उम्मीदवार बनाए गए हैं. इसे लेकर इंडिया गठबंधन में विवाद की स्थिति दिखाई दे रही है. दरअसल, लोकसभा स्पीकर के लिए के. सुरेश की उम्मीदवारी को लेकर TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि हमसे इस बारे में कोई संपर्क नहीं किया गया, कोई बात नहीं हुई. दुर्भाग्य से ये एकतरफा फैसला है.

वहीं, अभिषेक बनर्जी के इस बयान पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कुछ भी कहने से बचते नजर आए. पत्रकारों द्वारा इस पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने सिर्फ 'जय संविधान' कहकर बात को टाल दिया.

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने हाथ में संविधान लेकर ली सांसद पद की शपथ, बीजेपी सांसदों ने लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे

स्पीकर पद के लिए के. सुरेश की उम्मीदवारी पर TMC ने उठाए सवाल

इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद परिसर में कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष पद पर बात करने के लिए विपक्ष से संपर्क किया था. राहुल के मुताबिक विपक्ष, लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए सत्ता पक्ष का समर्थन करने के लिए राजी था. उन्होंने कहा कि हमने सभी लोगों से बात की. पूरे विपक्ष ने कहा हम लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को समर्थन करेंगे, लेकिन शर्त यह है कि उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह परंपरा रही है और पहले की सरकारों में ऐसा हुआ है. राहुल के मुताबिक यह बात राजनाथ सिंह को बता दी गई थी. राजनाथ सिंह ने कहा था कि वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इस विषय पर कॉल करेंगे. लेकिन कल से अब तक उनका कोई कॉल नहीं आया.