सिंधु जल को रोकने के लिए भारत करेगा इन तीन परियोजनाओं पर काम तेज, दो बांधों का होगा निर्माण
सिंधु नदी ( Photo Credit-wwikimedia commons )

नई दिल्ली: भारत (Bharat) ने दो बांधों के निर्माण सहित तीन परियोजनाओं पर काम में तेजी लाने का फैसला किया है ताकि पाकिस्तान (Pakistan) के साथ हुई सिंधु जल (Sindhu River) संधि के तहत वह अपने हिस्से के उस पानी को रोक सके जिसका उपयोग नहीं हो रहा. सरकारी अधिकारियों ने ये जानकारी दी है. अधिकारियों ने कहा कि इन तीन परियोजनाओं में शाहपुर (Shahpur) कांडी बांध (Kandi Damn) परियोजना, पंजाब (Panjab) में सतलुज-ब्यास (Satluj Sutlej) नदी का दूसरा लिंक और जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में उज्ह बांध परियोजना शामिल है.

यह भी पढ़ें:  ऐतिहासिक स्थलों को रात 9 बजे तक खोला जा सकता है, प्रस्ताव पेश

एक अधिकारी ने कहा "ये तीनों परियोजनाएं लाल फीताशाही और राज्यों के बीच विवाद में फंस गई थीं, लेकिन अब इन्हें शीघ्र ही अंजाम तक पहुंचाने का फैसला लिया गया है.