ऐतिहासिक स्थलों को रात 9 बजे तक खोला जा सकता है, प्रस्ताव पेश
ऐतिहासिक स्थल ( Photo Credit-Wikipedia )

नयी दिल्ली: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) के तहत आने वाले तकरीबन चार हजार ऐतिहासिक स्थलों (Historical Place) को रात 9 बजे तक खोले रखने पर विचार किया जा रहा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय (Ministry of Tourism) ने यह प्रस्ताव भी रखा है कि ऐसे स्थलों जहां घरेलू और विदेशी दोनों तरह के पर्यटकों की आमद है, उन्हें न सिर्फ देर शाम तक खोला जाए बल्कि ऐसे इंतजाम किए जाए जिससे इसके अंदर और आसपास ज्यादा से ज्यादा दर्शक आएं.

यह भी पढ़ें:  अयोध्या पहुंचने के बाद दहाड़े उद्धव ठाकरे, कहा- राम मंदिर मुद्दे पर कुंभकरण को जगाने आया हूं

एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ऐसा करने से व्यापार यात्रा पर भारत आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने में भी मदद मिलेगी. ऐसे पर्टयक शाम के समय काम से फ्री होकर कुछ स्थलों का दौरा करना चाहते हैं, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाते. लिहाजा इन स्थलों के नजदीक कारोबारी क्रियाकलापों का इंतजाम करने से ज्यादा राजस्व हासिल किया जा सकता है.