अयोध्या पहुंचने के बाद दहाड़े उद्धव ठाकरे, कहा- राम मंदिर मुद्दे पर कुंभकरण को जगाने आया हूं
उद्धव ठाकरे (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: पहले मंदिर फिर सरकार इस नारे में साथ शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Shivsena President Uddhav Thackeray) अयोध्या पहुंच चुके है. वहां पर पहुंचने के बाद उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं यहां पर कोई राजनीति करने नहीं आया हूं. मैं सोए हुए कुंभकरण (सरकार) को जगाने आया हूं. क्योंकि चुनाव से पहले इस सरकार ने लोगों से वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद वह राम मंदिर (Ram Temple) जरूर बनवाएंगी.  लेकिन मौजूदा सरकार ना तो मंदिर को लेकर कानून बना रही है और ना ही मंदिर बना रही है. इसलिए अब हम सब लोग मिलकर मंदिर बनाएंगे.

वहीं आगे उद्धव ठाकरे ने कहा कि पहले पूर्व पीएम अटल जी की केंद्र में सरकार थी. मिलीजुली सरकार में राममंदिर को लेकर कानून बनाना एक कठिन काम हो सकता था. लेकिन मौजूदा समय में अब तो केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार है. इसके साथ ही राज्य में योगी आदित्यनाथ की सरकार है. केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर उनकी ही सरकार है. ऐसे में मंदिर निर्माण हो जाना चाहिए लेकिन कुछ भी नही हो रहा है. इसलिए अब मैं यहां पर आया हूं तो मैं वचन देता हूं कि राममंदिर बनेगा तो मैं रामभक्त बनकर रामलला के दर्शन करने आऊंगा. वहीं अयोध्या पहुंचने के बाद उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ लक्ष्मण किला मैदान में आयोजित आशीर्वाद सभा में पहुंचने की बाद गणेश पूजा करके अपने कार्यक्रम की शुरुआत की. यह भी पढ़ो राम मंदिर: पहली बार अयोध्या पहुंचे शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे, ADG बोले- लॉ एंड ऑर्डर से नहीं किया जाएगा समझौता

बता दें कि उद्धव ठाकरे के अयोध्या पहुंचते ही नगर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. मुख्य मार्ग पर बैरीकेडिंग कर दी गई है. दूसरी सड़कों से लोगों को मोड़ा जा रहा है. इसके पहले उद्धव ठाकरे अपने चार्टर प्लेन से परिवार सहित अयोध्या पहुंचे. एयरपोर्ट पर शिवसैनिकों ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट से वह पंचवटी होटल चले गए. जहां से वह लक्ष्मण किला जाएंगे. संतों संग आशीर्वाद सभा में हिस्सा लेंगे. समारोह को संबोधित करने के बाद शाम को 6:00 बजे मां सरयू की आरती करेंगे. जिसके बाद रविवार को वे राम लला के दर्शन करेंगे इसके बाद वे लोगों से जन संवाद करेगें. फिर  दोपहर बाद मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे.