Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में संदिग्ध नक्सलियों ने भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या की
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits File)

नारायणपुर (छत्तीसगढ़), 10 फरवरी: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में शुक्रवार शाम संदिग्ध नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना रात करीब आठ बजे हुई जब भाजपा की नारायणपुर जिला इकाई के उपाध्यक्ष सागर साहू छोटेडोंगर गांव में अपने घर पर थे.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दो अज्ञात व्यक्ति साहू के घर में घुसे और उनके परिवार के सदस्यों के सामने उन्हें गोली मार दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल साहू को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे नारायणपुर जिला अस्पताल भेजा जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान साहू की मौत हो गई. MP: अपनी ही नाबालिग बेटी से 2 साल से कर रहा था रेप, जानें कैसे पकड़ा गया वहशी पिता

उन्होंने बताया कि पुलिस को आशंका है कि नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. रविवार को बीजापुर जिले में नक्सलियों ने भाजपा की अवापल्ली मंडल इकाई के अध्यक्ष नीलकंठ काकेम (40) की हत्या कर दी थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)