लोकसभा चुनाव 2019 (General Election 2019) के लिए राजनीति तेज हो गई है. एक तरफ विपक्ष जहां महागठबंधन को मजबूत करने में लगा है वहीं बीजेपी लगातार इस महागठबंधन पर निशाना साध रही है. शनिवार को तमाम विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ बीजेपी की सरकार के खिलाफ हुंकार भरी, तो वहीं इस के बाद बीजेपी की ओर से भी विपक्षी गठबंधन पर पलटवार तेज हो गया. इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी विपक्ष के महागठबंधन पर सवाल उठाया
शनिवार को कोलकाता में विपक्षी गठबंधन के प्रदर्शन के अगले दिन रविवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा की सामने सेना तो है लेकिन उनके सेनापती का पता नहीं है. यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा- अभी से हार के बहाने खोजने लगा है विपक्ष, EVM को बताने लगा है विलन
SS Chouhan on opposition's PM candidate: Samne wali sena mein senpati ka pata nahi, barati tayar hain, lekin ghodi pe baithe kaun iska koi thikana nahi. Bina dulhe ki ghodi kitne aage jaegi? Agar 4-6 baith gaye to ghodi dulhan ke paas pahuchegi bhi ya nahi, koi thikana nahi. pic.twitter.com/FyXe6kMihH
— ANI (@ANI) January 20, 2019
शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, 'बाराती तैयार हैं, लेकिन घोड़ी पर बैठे कौन इसका कोई ठिकाना नहीं है. अगर चार-छह बैठ गए तो घोड़ी दुल्हन के पास पहुंचेगी भी या नहीं, इसका भी कोई ठिकाना नहीं है.' गौरतलब है कि शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों के प्रदर्शन के दौरान कहा था कि तमाम विपक्षी दल एक हैं और प्रधानमंत्री पद के बारे में चुनाव के बाद में सोचेंगे.
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्षी दलों के पीएम उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास पीएम के इतने उम्मीदवार हैं कि कुर्सी हटाकर दरी बिछा देनी चाहिए. जनता इस महागठबंधन को स्वीकार नहीं करेगी. मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था ने इतनी तरक्की की है कि हमने चीन को पीछे छोड़ दिया है. यह अव्यवस्था और स्पष्टता के बीच की लड़ाई है.