पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा- अभी से हार के बहाने खोजने लगा है विपक्ष, EVM को बताने लगा है विलन
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits ANI)

मुंबई: कोलकाता में बीजेपी के विरोध में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) द्वारा शनिवार को एक रैली का आयोजन किया गया था. उस रैली में शामिल हुए नेताओं में फारूख अब्दुला (Farooq Abdullah) जैसे कुछ नेताओं ने ईवीएम (EVM) मशीन पर सवाल उठाया था. विपक्ष के उन नेताओं को जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों ने चुनाव से पहले ही हार के बहाने खोजने लगे है. इसलिए ये लोग अभी से ईवीएम पर सवाल उठाने लगे हैं. वहीं ममता बनर्जी के मंच पर जुटे विपक्ष के नेताओं पर पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि 'उन्होंने भी गठबंधन किया है और हमने भी किया है. उन्होंने दलों के साथ गठबंधन किया है और हमने देश की सवा सौ करोड़ जनता से किया है'. मै आप लोगों से ही सवाल पूछता हूं आप लोग ही बताइए कौन सा गठबंधन ज्यादा बढ़िया है.

दरअसल रविवार को पीएम मोदी महाराष्ट्र के कोल्हापुर के बूथ वर्कर्स से बातचीत के दौरान विपक्ष द्वारा ईवीएम को लेकर सवाल उठाने पर विपक्ष को घेरा. उन्होंने कहा कि 'ये लोग अभी से ही 2019 लोकसभा चुनाव के हार को लेकर बहाने खोजने लगे है और ईवीएम को विलन बता रहे है'. पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों में यह यह स्वाभाविक है कि हर पार्टी चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन जब कुछ दलों को जनता का आशीर्वाद मिलने लगता है तो वे परेशान हो जाते हैं. ऐसे में वे जनता को बेवकूफ समझने लगते है और अनाप सनाप बयान देने लगते हैं. यह भी पढ़े: ममता बनर्जी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- भविष्य में ‘द डिजास्ट्रस प्राइम मिनिस्टर’ नाम की फिल्म भी बननी चाहिए

ये नामदारों का बंधन है

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी की रैली पर सवाल उठाते हुए कि ये बंधन तो नामदारों का बंधन है. ये बंधन तो भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार, घोटालों, नकारात्मकता और असमानता का गठबंधन है. ये एक अद्भुत संगम है.' वहीं आगे उन्होंने ममता बनर्जी के मंच पर मौजूद नेताओं के बारे में तंज सकते हुए कहा कि 'वहां मंच पर मौजूद नेताओं में ज्यादातर लोग किसी बड़े नेता के बेटे थे. कुछ ऐसे भी थे जो अपने बेटे-बेटी को सेट करने में लगे हैं. उनके पास धनशक्ति है और हमारे पास जनशक्ति है. वहीं इस खास मौके पर पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं के संघर्ष और पार्टी को आगे ले जाने के लिए उनके द्वारा दिन-रात की जा रही कोशिश को देखते हुए लोगों की प्रशंसा भी किया.