शिवसेना का काउंटर-अटैक: संजय राउत ने कहा- हम खोखली धमकियों से नहीं डरते
संजय राउत (Photo Credits: PTI)

महाराष्ट्र में एक ओर जहां आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और एनसीपी के बीच गठबंधन हुआ है तो वहीं सत्ताधरी शिवसेना और बीजेपी के बीच टकराव चल रहा है. रविवार को मराठवाडा के लातूर में अमित शाह (Amit Shah) का दौरा हुआ. इस दौरान उन्होंने शिवसेना (Shiv Sena) को धमकी दी. अमित शाह ने कहा, कि यदि गठबंधन होता है तो पार्टी अपने सहयोगी दलों की जीत सुनिश्चित करेगी और यदि ऐसा नहीं होता है तो पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में अपने पूर्व सहयोगियों को करारी शिकस्त देगी. अमित शाह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.

अमित शाह के इस बयान पर शिवसेना ने पलटवार किया है. शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा है कि उनकी पार्टी ऐसी धमकियों से डरती नहीं हैं. संजय राउत ने लिखा, "शिवसेना ऐसी खोकली धमकियों से नहीं डरती, हमने अफजल खान और औरंगजेब को शिकस्त दी थी ये आप इतने जल्दी कैसे भूल गए.

बता दें कि शिवसेना और बीजेपी के बीच लंबे समय से टकराव की स्थिति बनी हुई हैं. शिवसेना की ओर से आए दिन केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की देवेंद्र फडणवीस पर हमला किया जाता हैं. वैसे, शिवसेना की ओर से आने वाले सभी चुनाव अकेले लड़ने की बात भी कही गई हैं.