महाराष्ट्र: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना को दी चेतावनी, कहा- अगर साथ नहीं आए तो करारी शिकस्त देंगे
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (File Photo)

मुंबई: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने शिवसेना को परोक्ष रूप से चेतावनी देते हुए रविवार को कहा कि यदि गठबंधन होता है तो पार्टी अपने सहयोगी दलों की जीत सुनिश्चित करेगी और यदि ऐसा नहीं होता है तो पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में अपने पूर्व सहयोगियों को करारी शिकस्त देगी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं को राज्य की 48 लोकसभा सीटों में 40 पर जीत हासिल करने का लक्ष्य दिए जाने के फौरन बाद शाह ने यह टिप्पणी की.

शाह और फडणवीस ने रविवार को कई जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को गठबंधन की संभावना के भ्रम से दूर रहना चाहिए. यदि सहयोगी दल हमारे साथ आते हैं तो हम उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे, अन्यथा हम उन्हें 'पटक देंगे'. पार्टी कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर तैयारी करना चाहिए.

यह भी पढ़ें:  लोकसभा चुनाव 2019: BJP अध्यक्ष अमित शाह ने किया समितियों का गठन, राजनाथ सिंह और अरुण जेटली को मिली यह जिम्मेदारी

उन्होंने इन चुनावों की तुलना पानीपत की तीसरी लड़ाई से की. गौरतलब है कि पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठा सेना को अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली की सेना ने हराया था.

बीजेपी प्रमुख ने कहा कि उस लड़ाई के बाद देश 200 साल तक गुलाम रहा था. उन्होंने कहा, "यदि हम यह चुनाव जीतते हैं तो हमारी विचारधारा अगले 50 साल तक शासन करेगी."