शीला दीक्षित ने कहा- 'आतंक के खिलाफ पीएम मोदी जितने सख्त नहीं थे मनमोहन सिंह', विवाद बढ़ने पर दी ये सफाई
शीला दीक्षित | File Pic | (Photo Credits: PTI)

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) ने गुरुवार को कहा कि आतंक के खिलाफ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का रुख नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जितना कड़ा नहीं था. उन्होंने स्वीकार किया कि 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों (Mumbai Terror Attack) के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की 'प्रतिक्रिया', पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तरह 'मजबूत और दृढ़ नहीं' थी. इस बीच बयान पर विवाद बढ़ता देख शीला दीक्षित ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी बात को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है.

शीला दीक्षित ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैंने देखा कि मीडिया का एक हिस्सा एक इंटरव्‍यू में की गई मेरी टिप्पणी को तोड़ मरोड़ रहा है. मैंने कहा था: हो सकता है कि कुछ लोगों को ऐसा लगता हो कि मोदी जी आतंकवाद पर कड़ा रुख रखते हैं लेकिन मेरा मानना है कि यह कुछ और नहीं बल्कि चुनावी हथकंडा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने यह भी कहा था कि राष्ट्रीय सुरक्षा हमेशा एक चिंता का विषय है और इंदिरा जी कड़े रुख वाली नेता रहीं.’’ यह भी पढ़ें-  NCP ने जारी की उम्‍मीदवारों की पहली लिस्ट, सुप्रिया सुले बारामती से लड़ेंगी चुनाव

शीला दीक्षित के कथित बयान को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘शीला जी का ये बयान वाक़ई चौंकाने वाला है. बीजेपी और कांग्रेस में कुछ तो खिचड़ी पक रही है.’’