NCP प्रमुख शरद पवार ने चक्रवात प्रभावित रायगढ़ जिले का दौरा किया
शरद पवार ने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले का दौरा किया (Twitter)

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले का दौरा कर बीते सप्ताह आए चक्रवात निसर्ग से हुए नुकसान का जायजा लिया।

पवार ने मनगांव के एक बाजार में स्थानीय लोगों से बातचीत की। उनके साथ जिला संरक्षण मंत्री अदिति तटकरे और रायगढ़ से लोकसभा सांसद सुनील तटकरे भी मौजूद थे।

यह भी पढ़े | पुडुचेरी में कक्षा 10वीं की परीक्षाएं रद्द, सरकार की तरफ से सभी छात्रों को आगे की कक्षा में प्रोमोट करने को कहा गया: 9 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मुंबई से लगभग 115 किलोमीटर दूर इस तटीय जिले में तीन जून को चक्रवात के चलते काफी नुकसान हुआ है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रायगढ़ के लिये 100 करोड़ रुपये की तत्काल राहत का एलान किया था।

यह भी पढ़े | Rajya Sabha Elections 2020: पूर्व पीएम और JDS चीफ एचडी देवगौड़ा ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरा.

पवार की पार्टी राकांपा, शिवसेना नीत गठबंधन सरकार का अहम हिस्सा है।

राकांपा प्रमुख ने ट्वीट करके बताया था कि वह चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिये तटीय कोंकण क्षेत्र का दौरा करने जा रहे हैं।

पवार के एक करीबी ने बताया कि वह बुधवार को रत्नागिरि जिले के चक्रवात प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।

महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में बिजली के खंभे गिरने जैसी चक्रवात संबंधी घटनाओं के चलते छह लोगों की मौत हो गई थी और 16 लोग घायल हो गए थे।

राज्य सरकार ने मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपये देने का एलान किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)