बेंगलुरू: जनता दल (एस) के संरक्षक एच डी देवेगौड़ा (HD Devegowda) ने मंगलवार को कर्नाटक (Karnataka) से पार्टी उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा चुनावों के लिये पर्चा दाखिल किया. 19 जून को राज्यसभा चुनाव होना है. पूर्व प्रधानमंत्री के साथ इस मौके पर उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, पूर्व मंत्री एच डी रेवन्ना, प्रदेश जद एस अध्यक्ष एच के कुमारस्वामी और अन्य मौजूद थे.
देवेगौड़ा ने अपना पर्चा विधानसभा सचिव एम के विशालाक्षी के समक्ष दाखिल किया क्योंकि वह राज्यसभा चुनाव के लिये निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये गये हैं. जनता दल(एस) ने सोमवार को देवेगौड़ा को पार्टी का राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया था. यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Elections 2020: राज्यसभा में 9 सीटों के साथ बढ़ सकती है बीजेपी की ताकत, ऊपरी सदन में NDA छू सकती है 100 का आंकड़ा.
एचडी देवगौड़ा ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरा-
Bengaluru: Former Prime Minister & Janata Dal (Secular) leader HD Devegowda files his Rajya Sabha nomination. #Karnataka pic.twitter.com/KNH2Q9tfAN
— ANI (@ANI) June 9, 2020
इस निर्णय की घोषणा करते हुये कुमारस्वामी ने कहा था कि देवेगौड़ा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, विभिन्न राष्ट्रीय नेताओं एवं पार्टी विधायकों के आग्रह के बाद राज्य सभा चुनाव लड़ने के लिये तैयार हुये हैं.
उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिये उन्हें तैयार करना आसान काम नहीं था. कर्नाटक विधानसभा में पार्टी के पास 34 सीट है और अकेले अपने दम पर चुनाव जीतने की स्थिति में पार्टी नहीं है और यह चुनाव जीतने के लिये उसे कांग्रेस के मदद की आवश्यकता होगी. एक उम्मीदवार को जीतने के लिये कम से कम 45 वोट की आवश्यकता है.
देवेगौड़ा अगर जीतते हैं तो राज्यसभा का यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा. इससे पहले वह 1996 में राज्यसभा गये थे जब वह प्रधानमंत्री बने थे. पिछले साल हुये आम चुनाव में देवेगौड़ा प्रदेश के तुमकुर लोकसभा सीट से भाजपा के जी एस वासवराज से 13 हजार से अधिक मतों से चुनाव हार गये थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)