नई दिल्ली: राज्यसभा (Rajya Sabha) में एक बार फिर से बीजेपी (BJP) की ताकत बढ़ने वाली है. उम्मीद जताई जा रही है कि 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) में बीजेपी को 9 सीटों पर जीत मिल सकती है. अगर ऐसा होता है तो ऊपरी सदन में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) की सीटों की संख्या 100 हो जाएगी. ऐसे में किसी भी बिल को राज्यसभा में पास कराने के लिए NDA को सिर्फ 22 और वोटों की जरूरत होगी.
रिकॉर्ड के अनुसार, वर्तमान में बीजेपी के पास राज्यसभा की 75 सीटों की संख्या है. मार्च में हुए द्विवार्षिक चुनाव के बाद सदन में बीजेपी सीटों की संख्या 81 से घटकर 75 पर आ गई थी. मगर इस महीने होने जा रहे चुनाव के बाद 9 सीटें जोड़कर पार्टी खासी मजबूत होगी और NDA की ताकत बढ़ेगी. हालांकि एनडीए सदन में बहुमत के निशान से 22 सीट कम पर है. यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Elections 2020: राज्यसभा की 18 सीटों के साथ ही 6 अन्य सीटों पर 19 जून को होगी वोटिंग.
ECI का नोटिफिकेशन-
Election Commission of India announces schedule for Biennial Elections to the Council of States (Rajya Sabha) to fill 6 seats from 3 States.
Polling to be held on 19th June, 2020.
For more details, visit: https://t.co/qeufEUxTPM#ElectionCommissionOfIndia #ECI pic.twitter.com/Ae1mhCR8CP
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) June 1, 2020
बता दें कि राज्यसभा में बहुमत न होने के बाद भी मोदी सरकार ट्रिपल तलाक और आर्टिकल 370 को खत्म करने वाले बड़े बिल पास करा चुकी है. अब अगर इस चुनाव के बाद राज्यसभा में NDA की सीटों की संख्या सौ के पार पहुंच जाती है तो फिर किसी भी बिल को पास कराने के लिए मौजूदा सरकार को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.
242 सीटों वाले राज्यसभा में 4 नॉमिनेटेड सदस्यों का साथ NDA को मिल सकता है. इसके अलावा AIADMK, BJD, YSRCP और TRS भी NDA के लिए दोस्ती का हाथ बढ़ा सकती है. इन दलों ने पहले भी बीजेपी का साथ दिया है. 19 जून को राज्यसभा की 24 सीटों के लिए मतदान होगा. 18 सीटों पर मार्च में चुनाव होने थे लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इसे टाल दिया गया था.
इस बीच, चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग सहित गाइडलाइन के अन्य नियमों का पालन करना होगा. चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, राज्यसभा की 18 सीटों के लिए 19 जून को सुबह 9 बजे से मतदान शुरू होगा. मतदान शाम 4.00 बजे संपन्न होगा. मतों की गिनती शाम 5 बजे शुरू होगी और परिणाम उसी दिन घोषित होने की उम्मीद है.