नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के लिए की गई विवादित टिप्पणी पर आपत्ति जताई है. आप नेता संजय सिंह ने कहा, सीएम योगी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, जेल जाना चाहिए और उनके दावों के लिए सबूत देने के लिए कहा जाना चाहिए. संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ की टिप्पणियों के लिए उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की. सिंह ने यहां कहा कि चुनाव आयोग से आप द्वारा मुलाकात के लिए समय मांगे हुए 48 घंटे हो चुके हैं लेकिन अबतक समय नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा, "अगर चुनाव आयोग हमें समय नहीं देगा तो हम सोमवार को आयोग कार्यालय के समक्ष बैठकर धरना देंगे."
आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के सीएम कहते हैं अरविंद केजरीवाल के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं. मुझे पता नहीं इन बीजेपी वालों को पाकिस्तान की सारी जानकारी कैसे मिल जाती है.'
यह भी पढ़ें- शाहीन बाग को लेकर संजय सिंह बोले- प्रदर्शन से बीजेपी फायदा उठाने की कोशिश कर रही है.
पाकिस्तान वाले बयान पर भड़के AAP सांसद-
Sanjay Singh, AAP: Yogi Adityanath (UP CM) says Kejriwal has links to Pakistan, Yogi should be arrested, jailed and should be asked to provide proof for his claims. Election Commission (EC) is silent on all this, his campaigning should be banned in Delhi. #DelhiElections pic.twitter.com/9ghczM0Owc
— ANI (@ANI) February 2, 2020
दरअसल सीएम योगी ने दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि अरविंद केजरीवाल के तार पाकिस्तान से जुडे़ हैं. संजय ने इसके लिये चुनाव आयोग से भड़काऊ भाषणों के लिए यूपी सीएम पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है. आम आदमी पार्टी ने रविवार को निर्वाचन आयोग से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए उनके राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाने की मांग की.