पटना: बिहार (Bihar) में मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पहले से नाराज चल रहे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagadanand Singh) और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के बीच रार बढ़ती चली जा रही है. दरअसल जगदानंद सिंह ने छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को कल निष्कासित कर दिया और पटना यूनिवर्सिटी के लॉ के छात्र गगन कुमार को छात्र आरजेडी का नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया. जिसके बाद आरजेडी में बवाल बढ़ गया. आकाश यादव को तेज प्रताप का दाहिना हाथ माना जाता है. उन्होंने पिछले साल खुद आकाश को यह जिम्मेदारी सौंपी थी. तेज प्रताप ने ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं होने के बयान को लेकर स्वास्थ्य राज्य मंत्री की आलोचना की
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने गुरुवार को मीडिया से सीधे कह दिया कि वह तेज प्रताप यादव को नहीं जानते है. उन्होंने कहा “किसी से कोई नाराजगी नहीं है. मेरे लिए पार्टी पहली प्राथमिकता है. उससे ऊपर कोई नहीं है. चाहे वो कोई भी हो मेरा बेटा ही क्यों नहीं हो. मैं किसी तेज प्रताप को नहीं जानता. मैं सिर्फ लालू प्रसाद यादव को जनता हूं. मैं संविधान के हिसाब से काम करता हूं. मैं पार्टी के हर एक कार्यकर्ता से डरता हूं. भागने वालों में से नहीं हूं.”
Everybody has a different opinion... The party president and I am here and we will fix everything: RJD leader Tejashwi Yadav on his brother Tej Pratap's statements after removal of the latter's aide & RJD students' wing state president Akash Yadav pic.twitter.com/8OrzIixunb
— ANI (@ANI) August 19, 2021
वहीं, आज शाम 5 बजे तेज प्रताप यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले है. माना जा रहा है कि तेज प्रताप इस दौरान पार्टी अध्यक्ष के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक सकते है. पिछले कई दिनों से जगतानंद सिंह पार्टी कार्यालय भी नहीं आए थे. इसके पीछे उन्होंने वजह भी बताई और कहा कि वह बीमार थे.
बताया जा रहा है कि जगदानंद सिंह पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बडे पुत्र तेज प्रताप यादव के एक बयान से आहत हैं. बता दें कि तेज प्रताप यादव ने रविवार को जगदानंद सिंह की तुलना हिटलर से की. उन्होंने कहा कि आरजेडी में किसी भी नेता के लिए कोई पद (कुर्सी) स्थायी नहीं होता. तेजप्रताप ने युवा आरजेडी के एक कार्यक्रम में कहा था, "लोगों को समझना चाहिए कि कुर्सी किसी की बपौती नहीं है. आज किसी के पास है, कल किसी और के पास होगी." उन्होंने कहा था कि "कुछ लोग हिटलर बने हुए हैं." इस बयान के बाद ही सिंह नाराज बताए जा रहे हैं.
इस टकराव के सबंध में हालांकि आरजेडी के नेता बहुत कुछ नहीं बोल पा रहे हैं. यहां तक की खुद बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी अपने बड़े भाई के बयान पर टिप्पणी करने से बच रहे है. हालांकि तेजस्वी जल्द सब कुछ ठीक करने का दावा कर रहे है.