पटना, 7 जून: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर अब करीब सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड में नजर आने लगी हैं. रविवार को बीजेपी के नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बिहार के लोगों के लिए वर्चुअल रैली करेंगे, वहीं इस रैली के विरोध में राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर थाली बजाई.
पटना स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आवास के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi), विधानसभा मे विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव अपने समर्थको के साथ सड़क पर उतरे और जम कर थाली बजायी. इस क्रम में तेजस्वी ने केन्द्र और राज्य सरकार पर मजदूरों के साथ दूसरे दर्जे के नागरिक की तरह का व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि पूरे देश में करीब 12 करोड़ मजदूर सड़क पर हैं.
#WATCH Patna: RJD leaders Rabri Devi, Tejashwi Yadav and Tej Pratap Yadav clang utensils to protest against Home Minister Amit Shah's virtual rally to be held today and over the situation of migrant workers. #Bihar pic.twitter.com/Cw7HMVfOob
— ANI (@ANI) June 7, 2020
यह भी पढ़ें: बिहार में गृह मंत्री अमित शाह आज वर्चुअल रैली को करेंगे संबोधित, दिल्ली BJP दफ्तर में मंच तैयार
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, "प्रचार के लिए एक एलईडी स्क्रीन पर औसत खर्च 20,000 रुपये. बीजेपी की आज की रैली में 72 हजार एलईडी स्क्रीन लगाए गये है मतलब 144 करोड़ सिर्फ एलईडी स्क्रीन पर खर्च किए जा रहे है. श्रमिक एक्सप्रेस का किराया 600 रुपये था वो देने ना सरकार आगे आयी और न ही बीजेपी. इनकी प्राथमिकता गरीब नहीं बल्कि चुनाव है." इसके अलावे राजद के कई नेताओं ने भी अपने घरों से बाहर निकले और थाली बजाई.