लालू यादव के करीबी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव, हालत स्थिर
रघुवंश प्रसाद सिंह (Photo Credits: Twitter)

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उपाध्यक्ष ड़ॉ रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) बुधवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती कराया गया है. राजद के एक नेता ने बताया कि मंगलवार रात बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था.

एम्स के चिकित्सकों ने बताया कि कोरोना जांच के लिए उनका मंगलवार को सैंपल लिया गया था और बुधवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के करीबी माने जाने वाले सिंह अपनी पार्टी के 'फायरब्रांड' नेता माने जाते हैं. RJD में ऑल इज नॉट वेल, तेजस्वी-तेजप्रताप के बाद अब रघुवंश प्रसाद सिंह और जगदानंद सिंह के बीच हुई जुबानी जंग

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी सिंह के कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि करते हुए कहा कि मंगलवार को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के मुताबिक उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव, अस्पताल में चल रहा इलाज

उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. हालांकि राहत वाली बात यह है कि फिलहाल ठीक होने का अनुपात 50 प्रतिशत से ज्यादा है.