नई दिल्ली. हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर (Balbir Singh Sr) का आज सुबह पंजाब के मोहाली में निधन हो गया. इससे पहले 8 मई को सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत के चलते वह अस्पताल में एडमिट हुए थे. जानकारी के अनुसार आज सुबह उनका निधन हुआ है. बलबीर सिंह ने 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. हॉकी के जादूगर के निधन से सभी दुखी हैं. उनके निधन पर खेल जगत से लेकर हर क्षेत्र के लोग प्रतिक्रिया देकर शोक व्यक्त कर रहे हैं. बलबीर सिंह के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शोक जताया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पद्म श्री बलबीर सिंह सीनियर जी को उनके यादगार खेल प्रदर्शनों के लिए हमेशा याद किया जाएगा. वो निस्संदेह एक शानदार हॉकी खिलाड़ी थे जिन्होंने एक महान गुरु के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. उनके निधन से पीड़ा हुई. उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना है. यह भी पढ़ें-हॉकी के जादूगर बलबीर सिंह सीनियर का निधन, 96 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
पीएम नरेंद्र मोदी का ट्वीट-
Padma Shri Balbir Singh Sr. Ji will be remembered for his memorable sporting performances. He brought home lots of pride and laurels. Undoubtedly a brilliant hockey player, he also made a mark as a great mentor. Pained by his demise. Condolences to his family and well wishers.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2020
गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि पद्मश्री बलबीर सिंह सीनियर जी एक प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी जिन्होंने अपनी छड़ी से विश्व हॉकी पर छाप छोड़ी. मैं भाग्यशाली हूं कि मैं जिंदादिल बलबीर जी से मिला था. जो 3 बार ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता रह चुके हैं। उनके निधन पर उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.
अमित शाह का ट्वीट-
Pained to learn about the demise of Padma Shri Balbir Singh Sr ji, a legendary hockey player, who left indelible imprint on world hockey with his stick.
I was fortunate to have met the lively and joyful Balbir ji, a three time Olympic gold medalist. My condolences to his family. pic.twitter.com/rgQFi3yB8V
— Amit Shah (@AmitShah) May 25, 2020
ज्ञात हो कि बलबीर सिंह सीनियर 96 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में ईलाज चल रहा था.उनका कोरोना का टेस्ट भी कराया गया थो जो निगेटिव आया था.