नई दिल्ली. महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव (Maharashtra and Haryana Assembly Election 2019) के लिए वोटिंग आज शाम 6 बजे खत्म हो गयी है. दोनों ही राज्यों में भारतीय जनता पार्टी जीत का दावा कर रही है. हालांकि इन दावों में कितनी सच्चाई है यह तो नतीजों के बाद ही पता चल पाएगा. इसी कड़ी में सोमवार को वोटिंग खत्म होने के साथ ही सभी न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल सामने आने लगे है. सभी के मन में यही सवाल है कि आखिर किसे कितनी सीटें एग्जिट पोल (Exit Poll) के हिसाब से मिल रही है.
महाराष्ट्र में विधानसभा (Maharashtra Assembly Election 2019) की 288 सीटों के लिए सोमवार को मतदान हुआ है. राज्य में बीजेपी-शिवसेना (BJP-Shiv Sena) और कांग्रेस-एनसीपी (Congress-NCP) गठबंधन आमने-सामने है. महाराष्ट्र में ठाकरे परिवार की तरफ से पहली बार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) वर्ली सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे है. शिवसेना की यह सबसे सुरक्षित सीट है ऐसे में आदित्य ठाकरे की जीत लगभग तय मानी जा रही है. यह भी पढ़े-NEWS18 विधानसभा चुनाव 2019 एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी सबसे आगे, फिर मिल सकती है सत्ता की चाभी
आपके सामने पेश है रिपब्लिक-जन की बात का एग्जिट पोल-
बता दें कि एग्जिट पोल के ये नतीजे आप रिपब्लिक भारत चैनल पर लाइव भी देख सकते है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019.
बीजेपी: 135-142
शिवसेना: 81-88
कांग्रेस: 20-24
एनसीपी: 30-35
अन्य: 8-12
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019.
बीजेपी: 52-63
कांग्रेस: 15-19
INLD: 0-1
जेजेपी: 5-9
अन्य: 7-9
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव (Maharashtra and Haryana Assembly Election) के नतीजे 24 अक्टूबर को आनेवाले है. महाराष्ट्र में जहां 3, 237 उम्मीदवार तो वही हरियाणा में 1,169 उम्मीदवारों की भाग्य का फैसला होगा.