NEWS18 विधानसभा चुनाव 2019 एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी सबसे आगे, फिर मिल सकती है सत्ता की चाभी
जानिए किसे मिल रही कितने सीट

दो राज्यों के विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न हुआ. हरियाणा में 90 सीटों और महाराष्ट्र में 288 सीटों पर शांति से लोगों ने अपने मतदान का प्रयोग कर अपना वोट डाला है. मतदान के बाद अब एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है. News 18 ने IPSOS के साथ मिलकर एग्जिट पोल किया है. इस एग्जिट पोल के परिणाम को देख फिर से बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है. खैर यह एग्जिट पोल है चुनाव का असली परिणाम 24 ऑक्टोबर को आएगा. हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी के दिग्गज नेताओं समेत पीएम मोदी और अमित शाह ने एड़ी चोटी कर जोर लगा दिया. इस बार महाराष्ट्र में बीजेपी-सेना और कांग्रेस-एनसीपी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं हरियाणा में बीजेपी तो दूसरी ओर पूरा विपक्ष कांग्रेस, जेजेपी, INLD के बीच मुकाबला है.

महाराष्ट्र:- विधानसभा के 288 सीटों के लिए जीत की उम्मीद जगाए इस बार मैदान में 235 महिलाओं समेत 3,237 उम्मीदवार उतरे हैं. उम्मीदवारों में, बीजेपी ने 164, शिवसेना ने 126, कांग्रेस ने 147, राकांपा ने 121, मनसे ने 101, बसपा ने 262, वीबीए ने 288, सीपीआई ने 16, सीपीआई (एम) ने 8, अन्य पंजीकृत दलों ने 604 उम्मीदवार उतारे हैं जबकि शेष 1,400 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. इस दौरान 6.30 लाख लोग ड्यूटी पर तैनात थे.

यह भी पढ़ें:- रिपब्लिक-जन की बात विधानसभा 2019 एग्जिट पोल: जानें महाराष्ट्र और हरियाणा में किसकी सरकार बनने का है अनुमान

हरियाणा:- हरियाणा (Haryana) की अद्यतन मतदाता सूची एवं अन्य अहम आंकड़ों के बारे में निर्वाचन आयोग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी ब्योरे के मुताबिक़ राज्य मे कुल 1,82,82,570 मतदाता हैं. इनमें 97.7 लाख पुरुष और 85 लाख महिला मतदाताओं के अलावा 724 अनिवासी भारतीय और 1.07 लाख सर्विस वोटर शामिल हैं. राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए कुल 1169 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 1064 पुरुष, 104 महिलाएं और एक अन्य उम्मीदवार शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:- ABP न्यूज विधानसभा चुनाव 2019 एग्जिट पोल: महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बंपर जीत का अनुमान

चलिए देखतें हैं NEWS18-IPSOS Exit Poll Results में कौन है आगे

महाराष्ट्र:

बीजेपी-शिवसेना:  243

कांग्रेस-एनसीपी:  39

अन्य: 06

हरियाणा: NEWS18-IPSOS Exit Poll Results 

बीजेपी: 75

कांग्रेस: 10

INLD: 00

जेजेपी: 02 

अन्य: 03

गौरतलब हो कि यह मात्र एग्जिट पोल के अनुमान है और असली नतीजे गुरुवार 24 अक्टूबर को आएंगे. जिसके बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि हरियाणा- महाराष्ट्र की जनता किसे सत्ता की चाभी सौंपती है और किससे छिनी जाएगी कुर्सी. लोकसभा में जीत के बीजेपी के हौसले बुलंद हैं तो वहीं राजस्थान, मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ की विधानसभा सीटों को जीत के कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं.