रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी, कहा-1971 की गलती मत दोहराना, वरना PoK का क्या होगा समझ लेना
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credits: PTI)

नई दिली. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जानें के केंद्र सरकार के फैसले के बाद से भारत-पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच तनाव बरकरार है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से लगातार बयानबाजी हो रही है. जिसका भारत सरकार कड़े शब्दों में जवाब दे रही है. इसी बीच देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) को करारा जवाब देते हुए आईना दिखाया है. राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पाकिस्तान (Pakistan) को चेतावनी देते हुए कहा कि वो 1971 की गलती नहीं दोहराए. क्योंकि 1971 में पाकिस्तान (Pakistan) के दो टुकड़े हो गए थे.जिसके बाद नया देश बांग्लादेश (Bangladesh) बना था.

राजनाथ सिंह (Rajanth Singh) ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में कहा कि 1971 की गलती वह भूलकर भी ना दोहराए वरना POK का क्या होगा अच्छे से समझ लेना. रक्षामंत्री यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी (Bhartiya Janta Party) ने जो कहा था वह करके दिखाया है. इसलिए यह पाकिस्तान को हजम नहीं हो रहा है. यह भी पढ़े-बालाकोट में आतंकियों के सक्रिय होने पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले- हमारी तीनों सेना पूरी तरह तैयार

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी, कहा-1971 की गलती मत दोहराना

ज्ञात हो कि इससे पहले आज ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajanth Singh) ने बालाकोट (Balakot) के आतंकी कैंप के फिर एक्टिव होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चिंता मत करिए, हमारी सेना पूरी तरह से तैयार है.

गौरतलब है कि मंगलवार को इंडियन आर्मी चीफ बिपिन रावत (Indian Army Chief Bipin Rawat) ने एक बयान में कहा था कि बालाकोट में आतंकी कैंप फिर से एक्टिव हो गए है और वहां मौजूद लगभग 500 आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश में है. इसी पर रक्षामंत्री ने कहा कि हमारे जवान उनका (आतंकियों) मुकाबला करने और उन्हें हराने में पूरी तरह सक्षम हैं, तब चाहे वह हमारी आर्मी हो एयरफोर्स या नेवी सभी पूरी तरह से तैयार हैं.