रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने बुधवार को बालाकोट (Balakot) के आतंकी कैंप के फिर एक्टिव होने पर कहा कि, ''चिंता मत करिए, हमारी सेना पूरी तरह से तैयार है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कुछ दिन पहले ही गृहमंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि सीमा पार पाकिस्तान से हथियार और बम गिराए जा रहे हैं. इसके जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी कोई भी चुनौती हों हमारे जवान उनका मुकाबला करने और उन्हें हराने में सक्षम हैं. मंगलवार को आर्मी चीफ बिपिन रावत ने बयान दिया था कि बालाकोट में आतंकी कैंप फिर से एक्टिव हो गया है और वहां मौजूद लगभग 500 आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसने का इंतजार कर रहे हैं. अब इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे जवान उनका (आतंकियों) मुकाबला करने और उन्हें हराने में सक्षम हैं, तब चाहे वह हमारी आर्मी हो एयरफोर्स या नेवी सभी पूरी तरह से तैयार हैं.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को चेन्नई में आईसीजीएस वराह (ICGS Varaha) को इंडियन कोस्ट गार्ड में शामिल किया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने आईसीजीएस वराह के बारे में भी जानकारी हासिल की. रक्षामंत्री मंगलवार को इंडियन कोस्ट गार्ड (आईसीजी) के अधिष्ठापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- पाकिस्तान से नहीं लेकिन ‘टेररिस्तान’ से बात करने में समस्या है.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले, हमारी सेना पूरी तरह तैयार-
Defence Minister Rajnath Singh, in Chennai, Tamil Nadu when asked 'Pakistan has opened Balakot again, are we shutting it down?': Don't worry, our force is fully prepared. https://t.co/hddtfVDK38
— ANI (@ANI) September 25, 2019
आईसीजीएस वराह एक ऑफशोर पट्रोल वेसल है, इसे चेन्नई के लार्सन एंड टुब्रो कट्टुपल्ली शिपयार्ड में लांच किया गया था. यह 98M ओपीवी श्रेणी का चौथा गश्ती जहाज है. इसका निर्माण लार्सेन एंड टुब्रो द्वारा स्वदेशी रूप से निर्मित किया गया है.
इससे पहले एक बयान में राजनाथ सिंह ने कहा था, "देखते हैं कि पाकिस्तान कितने आतंकवादी भेज सकता है, कोई लौट कर नहीं जा सकेगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि आशा करते हैं कि पाकिस्तान 1965 और 1971 की गलतियां नहीं दोहराएगा, उनके साथ बातचीत सिर्फ पीओके पर होगी."