नई दिल्ली, 31 अगस्त. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप देश में कम नहीं हुआ है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या 36 लाख के पार चली गई है. पुरे देश में अब धीरे-धीरे अनलॉक 4 के तहत सब कुछ खुलने लगा है. इसी बीच राजस्थान (Rajasthan) से खबर है कि राज्य में 30 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे. सूबे की गहलोत सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी की है.
बता दें कि राजस्थान सरकार द्वारा अनलॉक-4 को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार राज्य में 30 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे. 21 सितंबर से कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर कक्षा 9वीं-12वीं के विद्यार्थियों को अपनी मर्जी से स्कूल जाकर अध्यापकों से मार्गदर्शन लेने की अनुमति होगी, इसके लिए अभिभावकों से लिखित सहमति लेनी होगी. यह भी पढ़ें-राजस्थान सरकार ने COVID-19 टेस्टिंग के लिए जारी की गाइडलाइंस, अब टेस्ट के लिए आधार कार्ड अनिवार्य
ANI का ट्वीट-
Lockdown to remain implemented in containment zones till 30th September. Under relaxed norms, open-air theatres will be allowed to open from September 21. Inter-state and within state travel of individuals and movement of goods permitted: Rajasthan Government
— ANI (@ANI) August 31, 2020
वहीं राजस्थान में 21 सितंबर से शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी स्टाफ को ऑनलाइन ट्यूशन के लिए स्कूल बुलाये जाने की राहत दी गई है. साथ ही सूबे में 20 सितंबर तक अंतिम संस्कार में 20 लोग ही शामिल हो पायेंगे. लेकिन 21 सितंबर बाद 50 व्यक्तियों को इजाजत दी जाएगी. वहीं मेट्रो में 7 सितंबर से जयपुर मेट्रो को शुरू किया जाएगा. लेकिन यह फेज के हिसाब से इसे चलाया जाएगा.
ज्ञात हो कि राज्य में कंटेनमेंट जोन के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे पूजा स्थलों में शामिल मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे 7 सितंबर से खुलने वाले हैं. लेकिन इस दौरान मास्क और सामाजिक दुरी का ध्यान रखना जरूरी है. साथ ही थूकने पर जुर्माना लगेगा. विवाह में शामिल होने के लिए भी लोगों को कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है.