Rajasthan Unlock 4 Guidelines: राजस्थान में 30 सितंबर तक स्कूल रहेंगे बंद, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली, 31 अगस्त. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप देश में कम नहीं हुआ है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या 36 लाख के पार चली गई है. पुरे देश में अब धीरे-धीरे अनलॉक 4 के तहत सब कुछ खुलने लगा है. इसी बीच राजस्थान (Rajasthan) से खबर है कि राज्य में 30 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे. सूबे की गहलोत सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी की है.

बता दें कि राजस्थान सरकार द्वारा अनलॉक-4 को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार राज्य में 30 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे. 21 सितंबर से कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर कक्षा 9वीं-12वीं के विद्यार्थियों को अपनी मर्जी से स्कूल जाकर ​अध्यापकों से मार्गदर्शन लेने की अनुमति होगी, इसके लिए अभिभावकों से लिखित सहमति लेनी होगी. यह भी पढ़ें-राजस्थान सरकार ने COVID-19 टेस्टिंग के लिए जारी की गाइडलाइंस, अब टेस्ट के लिए आधार कार्ड अनिवार्य

ANI का ट्वीट-

वहीं राजस्थान में 21 सितंबर से शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी स्टाफ को ऑनलाइन ट्यूशन के लिए स्कूल बुलाये जाने की राहत दी गई है. साथ ही सूबे में 20 सितंबर तक अंतिम संस्‍कार में 20 लोग ही शामिल हो पायेंगे.  लेकिन 21 सितंबर बाद 50 व्यक्तियों को इजाजत दी जाएगी. वहीं मेट्रो में 7 सितंबर से जयपुर मेट्रो को शुरू किया जाएगा. लेकिन यह फेज के हिसाब से इसे चलाया जाएगा.

ज्ञात हो कि राज्य में कंटेनमेंट जोन के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे पूजा स्थलों में शामिल मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे 7 सितंबर से खुलने वाले हैं. लेकिन इस दौरान मास्क और सामाजिक दुरी का ध्यान रखना जरूरी है. साथ ही थूकने पर जुर्माना लगेगा. विवाह में शामिल होने के लिए भी लोगों को कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है.