Delhi Metro Updates: राजधानी दिल्ली में आज से एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन शरू, DMRC ने कहा-अब सभी लाइनों पर दौड़ रही मेट्रो
दिल्ली मेट्रो (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 12 सितंबर. देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Updates in India) का प्रकोप कम नहीं हुआ है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले 46 लाख के करीब पहुंच गए हैं. राजधानी दिल्ली में मेट्रो (Delhi Metro) सेवाएं सोमवार से शरू हुई हैं. इसके साथ ही अलग-अलग रूट पर मेट्रो से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. इसी बीच राजधानी दिल्ली में मेट्रो की सेवाएं एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो (Airport Express Line) लाइन शुरू हुई है. इसके साथ ही डीएमआरसी ने जानकारी देते हुए कहा कि अब सभी रूट्स पर मेट्रो चल रही हैं.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने कहा कि आज एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली-द्वारका सेक्टर 21) पर मेट्रो सेवाएं फिर से शुरू होने के साथ दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सभी लाइनें अब खुली हैं. सभी लाइनों पर सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी. यह भी पढ़ें-Delhi Metro News: ब्लू और पिंक लाइन पर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं शुरू, कोरोना संकट के चलते बंद थी आवाजाही

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि इससे पहले दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर बुधवार को ट्रेन सेवाएं शुरू हुई हैं. जिसके चलते राजीव चौक पर यात्रियों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. लेकिन कोरोना महामारी के चलते खान-पान की दुकानों पर जाने से लोग परहेज कर रहे हैं.

वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के 25 हजार 416 सक्रिय मरीज हैं. अच्छी खबर यह है 1 लाख 75 हजार 400 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. जबकि इस खतरनाक वायरस के शिकंजे में आने से 4 हजार 666 लोगों की मौत हुई है.