नई दिल्ली, 9 सितंबर. देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का कहर जारी है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले कम होने का नहीं नहीं ले रहे हैं. हालांकि अब धीरे-धीरे हर चीजें खुलनी शुरू हो गई है. राजधानी दिल्ली में मेट्रो (Delhi Metro News) की सेवाएं 7 सितंबर से शुरू हुई हैं. हालांकि ब्लू (Blue Line) और पिंक लाइन (Pink Line) की सेवाएं जो बंद थी वो आज से शुरू हुई हैं. ये सेवाएं कोरोना महामारी के कारण बंद थी.
बता दें कि दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और पिंक लाइन पर मेट्रो सेवाएं आज से लोगों के लिए शुरू हुईं. समाचार एजेंसी एएनआई ने राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन से तस्वीरें साझा की हैं. DMRC के मुताबिक दोनों लाइनों पर मेट्रो सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और शाम 4 बजे से 8 बजे तक चलेगी. यह भी पढ़ें-Delhi Metro: 169 दिन बाद फिर से पटरियों पर दौड़ी दिल्ली मेट्रो, हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली के लिए सेवा शुरू
ANI का ट्वीट-
#दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और पिंक लाइन पर मेट्रो सेवाएं आज से लोगों के लिए शुरू हुईं। तस्वीरें राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन से।
DMRC के मुताबिक दोनों लाइनों पर मेट्रो सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और शाम 4 बजे से 8 बजे तक चलेगी। pic.twitter.com/LeAQogP2vS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2020
ज्ञात हो कि इससे पहले समयपुर बादली से हुड्डा सिटी सेंटर के लिए येलो लाइन की सेवा सोमवार को शुरू हुई थी. राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 20 हजार 543 सक्रिय केस हैं. साथ ही 1 लाख 68 हजार 384 लोग कोरोना का इलाज कराकर ठीक हुए हैं. जबकि 4 हजार 599 लोगों की मौत कोविड-19 की चपेट में आने से हुई है.