राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े और पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक दल की मंगलवार को जयपुर में हुई बैठक में भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया. इसके साथ ही राजस्थान में नए मुख्यमंत्री को लेकर कई दिनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया. बीजेपी द्वारा विधायक प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी को राजस्थान का उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की गई है. राजस्थान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर यानी शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा. यह भी पढ़ें- वसुंधरा राजे के साथ टकराव के कारण दीया कुमारी को नहीं बनाया गया मुख्यमंत्री? देखें राजस्थान की नई डिप्टी सीएम ने क्या जवाब दिया
बता दें कि राजस्थान में नए चुने गए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी 15 दिसंबर को ही है. ऐसे में यह दिन भजनलाल शर्मा के लिए बेहद खास होगा क्योंकि अपने जन्मदिन पर वह राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. यह भी पढ़ें- पर्ची में भजनलाल शर्मा का नाम देखते ही हैरान रह गई थीं वसुंधरा राजे! वायरल वीडियो में देखें कैसा था उनका रिएक्शन
भजनलाल शर्मा से पहले राजस्थान में ब्राह्मण समुदाय से आने वाले आखिरी मुख्यमंत्री लगभग 33 साल पहले हरिदेव जोशी थे. जो लगभग आखिरी बार दिसंबर 89 से मार्च 1990 तक मुख्यमंत्री रहे. भजनलाल शर्मा ने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पहली प्रतिक्रिया में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा. शर्मा बाद में पार्टी के अन्य नेताओं के साथ राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मिले. पार्टी की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश किया गया.
Breaking News : राजस्थान में 15 दिसंबर को होगा शपथग्रहण, CM पद की शपथ लेंगे भजनलाल शर्मा#BreakingNews #Rajasthan #BhajanLalSharma #RajasthanCM #RajasthanNewCM @JournoPranay pic.twitter.com/FsXKabN0FE
— Zee News (@ZeeNews) December 12, 2023
भजनलाल शर्मा के साथ पार्टी के केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह व प्रहलाद जोशी तथा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी थीं. नामित उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा व दीया कुमारी भी राज्यपाल से मिले. राजभवन के बयान के अनुसार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी. पी. जोशी ने राज्यपाल को राजस्थान में मुखयमंत्री के रूप में भजन लाल शर्मा के नाम का पत्र प्रस्तुत किया. उन्हें विधायक दल का नेता चुने जाने संबंधी पत्र भी सौंपा.
भजनलाल भाजपा के प्रदेश महासचिव हैं. उनके पास राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री है. शर्मा (56) ने जयपुर की सांगानेर सीट 48,081 वोटों के अंतर से जीती है. वह भरतपुर जिले का रहने वाले हैं. रोचक बात यह है कि पार्टी की विधायक दल में विधायक दल के नेता के रूप में शर्मा के नाम का प्रस्ताव पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने किया जिन्हें खुद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल माना जा रहा था. इस तरह से शर्मा भाजपा की ओर से उन तीन विधायकों की कतार में शामिल हो गए हैं जिन्हें पार्टी ने तमाम दिग्गजों को दरकिनार कर मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी है.