जयपुर: कोटा के जेके लोन अस्पताल (JK Lon Hospital) में बच्चों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार तक यहां कुल 107 बच्चों की मौत हो चुकी है. शनिवार को लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) और कोटा से सांसद ओम बिरला (Om Birla) परिजनों से मुलाकात की. 35 दिनों में 107 बच्चों की मौत को लेकर एक तरफ जहां पूरे देश में बवाल बचा हुआ है, वहीं अब भी यहां के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. बच्चों की लगातार हो रही मौत की जांच करने के लिए शनिवार को केंद्र से उच्च स्तरीय टीम अस्पताल पहुंची है. वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी शनिवार को जेके लोन अस्पताल का दौरा करेंगे.
एनएचआरसी ने इस मामले में मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर खुद संज्ञान लेते हुए राजस्थान सरकार को नोटिस भेजा है और चार हफ्ते में जवाब मांगा है. NHRC ने इस मामले में राजस्थान सरकार को नोटिस जारी कर कहा यह सुनिश्चित करने को कहा है कि बच्चों की मौत स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी की वजह से न हो.
मौत का आंकड़ा पहुंचा 107-
Rajasthan: Lok Sabha Speaker and MP from Kota, Om Birla, meets the family members of one of the infants who died in JK Lon Hospital. Infant death toll in the hospital has risen to 107. #KotaChildDeaths pic.twitter.com/edBkqGtg6n
— ANI (@ANI) January 4, 2020
बच्चों की मौत पर क्या बोले सीएम अशोक गहलोत-
कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री गहलोत ने पूरे घटनाक्रम पर बयान दिया है. सीएम ने कहा कि घटना सामने आने के बाद हमने एक्सपर्ट की टीम कोटा भेजी. बच्चों की मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. हमारे एक साल के शासन शिशु मृत्यु दर का आंकड़ा सुधरा है. पिछले 5- 6 साल के अंदर मौत के सबसे कम आंकड़े अब आ रहे हैं. हमारी सरकार ने गंभीरता के साथ सभी जरुरी कदम उठाए. सीएम अशोक गहलोत ने कहा, 'घटना सामने आते ही एक्सपर्ट टीम चली गई. जांच कर ली. इलाज में कोई लापरवाही नहीं मिली.'
गहलोत सरकार पर बीजेपी हमलावर
कोटा में बच्चों की मौत पर बीजेपी गहलोत सरकार पर हमलावर है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफे की मांग तक की गई. पूरे मामले में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने भी अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Govt) पर हमला बोला. स्मृति ईरानी ने कहा कि यह मामला स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़ा हुआ है और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग इसकी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगा.
स्मृति ईरानी ने कहा कि इस मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की टिप्पणी से वह आहत हैं. ईरानी ने कहा, 'वर्तमान में राजस्थान के मुख्यमंत्री की ओर से जिस तरह के वाक्य मैं सुन रही हूं, उससे एक मां और भारतीय होने के कारण दुखी हूं.'