कोटा में मासूम बच्चों की मौत पर अशोक गहलोत बोले-सीएए को लेकर देश के मौजूदा माहौल से ध्यान हटाने के लिए उठाया जा रहा मुद्दा    
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. राजस्थान के कोटा में हुई बच्चों की मौत पर लगातार बयानबाजी जारी है. इसके साथ ही राज्य सरकार सवालों के घेरे में है.बताना चाहते है कि कोटा के जेके लोन (JK Lon) हॉस्पिटल में पिछले एक महीने से जारी बच्चों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. नए साल की शुरुआत के बाद अब तक करीब नौ और मासूमों बच्चों की जान चली गई है.  इसी बीच सूबे के सीएम अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने कहा कि नागरिकता कानून 2019 के खिलाफ पूरे देश में जो माहौल बना हुआ है,उससे ध्यान हटाने के लिए इस मसले को उठाया जा रहा है.

अशोक गहलोत ने आगे कहा किमैं पहले ही कह चुका हूं कि इस साल शिशुओं की मौत के आंकड़ों में पिछले कुछ सालों की तुलना में काफी कमी सामने आयी है. वही दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटा में बच्चों की मौत पर सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. उन्होंने अशोक गहलोत को पत्र लिखकर इस मामले पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया है. उन्होंने आगे कहा कि "पिछले कुछ सालों की तुलना में इस बार (कोटा में) मौतों की संख्या निश्चित रूप से ज्यादा है.यह भी पढ़े-कोटा में 48 घंटों में 9 और नवजातों की मौत, सोनिया गांधी ने राजस्थान प्रभारी को किया तलब- सौंपी CM गहलोत की रिपोर्ट

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि कोटा के जेके लोन सरकारी हॉस्पिटल में एक महीने के अंदर 100 मासूम बच्चों की मौत हो गई है, जिससे अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आयी है.

दूसरी ओर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से कोटा के सरकारी अस्पताल का दौरा करने तथा वहां की व्यवस्थाएं व्यक्तिगत रूप से देखने का अनुरोध किया हुआ है.