राजस्थान (Rajasthan) के सियासी गलियारे में बची गहमागहमी अब अपने चरम पर पहुंच रही है. आरोप और प्रत्यारोप का दौर बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से लगातार जारी है. इसी कड़ी में एक बार बीजेपी ने गहलोत सरकार पर हमला किया है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) पर तंज कसते हुए कहा कि अशोक गहलोत अपने फिल्म के ऐक्टर, विलेन और स्क्रिप्ट राइटर खुद हैं. अपनी पार्टी के प्रेजिडेंट को किनारे करने के लिए वो बीजेपी की कंधे से शूट कर रहे हैं. इससे पहले राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष सतीश पुनिया ने भी अशोक गहलोत पर जुबानी हमला किया था.
सतीश पुनिया ने कहा कि अशोक गहलोत जी इतने चतुर राजनेता हैं कि वो अपनी पौने दो साल की विफलताओं को भाजपा के मत्थे मढ़ना चाहते हैं. इसमें किसी तरीके का कोई आधार नहीं है. संख्या बल उनके पास है कौन इनकी सरकार गिराएगा. झगड़ा खुद का है अपने घर को संभाल लें हमें तोहमत न दें. दरअसल मामला उस वक्त गरमा गया जब सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि हम सब साथ मिलकर कोरोना की लड़ाई लड़ रहे हैं पर BJP ने मानवता की सारी हदें पार कर दी हैं. एक तरफ हम जीवन और आजीविका बचाने में लगे हैं और दूसरी तरफ ये सरकार गिराने में लगे हैं. यह भी पढ़ें:- राजस्थान: CM अशोक गहलोत का बीजेपी पर सनसनीखेज आरोप, कहा- सरकार गिराने के लिए विधायकों को दे रही है 10 करोड़ रुपये एडवांस.
ANI का ट्वीट:-
Rajasthan CM Ashok Gehlot is actor, villain & scriptwriter of this film. He is shooting off BJP's shoulders to corner his party's (state) president. I demand that he makes it public as to how many Congress MLAs, he thinks, are on sale: Union Minister Gajendra Singh Shekhawat https://t.co/tVj27ZLyGt pic.twitter.com/rJ0gFbDSx0
— ANI (@ANI) July 11, 2020
अशोक गहलोत ने कहा कि ये लोग सरकार कैसे गिरे कैसे खरीद फरोख़्त करें इस काम में लगे हुए हैं. बीजेपी कांग्रेस (Congress) सरकार को अस्थिर करने के लिए पार्टी विधायकों (MLA) की खरीद फरोख्त करना चाहती है. अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी उनके विधायकों को एडवांस में 10 करोड़ रुपये और सरकार के गिरने के बाद 15 करोड़ रुपये देने की पेशकश कर रही है. जिसके बाद विवाद गरमा गया और दोनों ही दलों के नेताओं ने एक दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया.