राजस्थान: CM अशोक गहलोत का बीजेपी पर सनसनीखेज आरोप, कहा- सरकार गिराने के लिए विधायकों को दे रही है 10 करोड़ रुपये एडवांस
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Photo Credits: PTI)

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने एक बार फिर बीजेपी (BJP) पर राज्य की सरकार को कमजोर करने का आरोप लगाया है. गहलोत ने शनिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य सरकार को गिराने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस (Congress) सरकार को अस्थिर करने के लिए पार्टी विधायकों (MLA) की खरीद फरोख्त करना चाहती है.

राजस्थान की मुख्य विपक्षी दल बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी उनके विधायकों को अडवांस में 10 करोड़ रुपये और सरकार के गिरने के बाद 15 करोड़ रुपये देने की पेशकश कर रही है. ताकि उनकी सरकार को गिराया जा सकें. उन्होंने कहा "हम सब साथ मिलकर कोरोना की लड़ाई लड़ रहे हैं पर बीजेपी ने मानवता की सारी हदें पार कर दी हैं. एक तरफ हम जीवन और आजीविका बचाने में लगे हैं और दूसरी तरफ बीजेपी सरकार गिराने में लगी हैं. ये लोग सरकार कैसे गिरे कैसे खरीद फरोख़्त करें इस काम में लगे हुए हैं". राजस्थान: कांग्रेस का आरोप, खरीद फरोख्त से गहलोत सरकार को गिराने की साजिश रच रही है बीजेपी

लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए गहलोत ने आगे कहा "मेरे जितने भी साथी हैं सबको सरकार बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. जब वाजपेयी जी प्रधानमंत्री थे तब ये बात नहीं थी पर 2014 के बाद भाजपा को इतना घमंड आ गया है कि खुल के देश के सामने आकर धर्म, जाति के नाम पर लोकतंत्र की हत्या करने में लगी है".

कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा “राहुल गांधी और सोनिया गांधी के ऊपर हमला करने के लिए ये अपने मंत्रिमंडल को उतारते हैं. ये कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे पर अब कांग्रेस के नाम से डरते हैं. राजस्थान में सरकार स्थिर है, स्थिर रहेगी और पूरे पांच साल चलेगी. कांग्रेस अगला चुनाव जीतने की तैयारी में जुटी है.”

इससे पहले राजस्थान में कांग्रेस के लगभग दो दर्जन विधायकों ने आरोप लगाया था कि बीजेपी राज्य की अशोक गहलोत सरकार को गिराने का षडयंत्र रच रही है. कांग्रेस के इन विधायकों ने शुक्रवार देर रात जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि बीजेपी खरीद फरोख्त एवं अन्य भ्रष्ट हथकंडों के जरिए राज्य की कांग्रेस सरकार का तख्तापलट करना चाहती है.

हालांकि बीजेपी ने कांग्रेस के सभी आरोपों का खंडन किया है. वर्तमान में राज्य विधानसभा में कुल 200 विधायकों में से कांग्रेस के पास 107 विधायक और बीजेपी के पास 72 विधायक हैं. जबकि राज्य के 13 में से 12 निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी कांग्रेस को हासिल है.