राजस्थान (Rajasthan) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के नतीजों में कांग्रेस को बहुमत हासिल हुआ है. सूबे में कांग्रेस 103 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं बीजेपी मात्र 71 सीटों पर सिमट कर रह गई है. सूबे में कांग्रेस के बहुमत से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पिछले विधानसभा चुनावों में 163 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी के लिए मात्र 71 सीटों पर सिमटना पार्टी के लिए बेहद खतरनाक है. राज्य की 199 विधानसभा सीटों में से 103 पर कांग्रेस ने जीत हासिल कर राज्य में आने वाली अपनी सता का परचम लहरा दिया है.
कांग्रेस की इस जीत और बीजेपी की हार से राजस्थान ने 20 साल की अपनी परंपरा को बरकरार रखा है. सूबे की विधानसभा के 20 साल के आंकड़ों को देखें तो यहां हर 5 साल में सरकार की अदला-बदली जारी रही है. राज्य की इसी परंपरा को बरकरार रखते हुए जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
यहां देखें जीते हुए उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
राजस्थान का रण हर बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच का मुकाबला रहा है. 1993 से अब तक हुए पांच विधानसभा चुनावों में इन दोनों पार्टियों के बीच सत्ता की अदला-बदली होती रही है. राज्य की जनता ने हर बार सरकार भांप कर सत्ता की चाभी अलग-अलग नेताओं को सौंपी. यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 नतीजे: कांग्रेस ने किया बीजेपी का सूपड़ा साफ, पढ़े जीते हुए उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
किस सीट से कौन आगे
- बाड़मेर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मेवाराम जैन से बीजेपी सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी हारे
- बीजेपी के राजपाल सिंह शेखावत हारे
- झोटवाड़ा विधानसभा से बीजेपी के दिग्गज नेता और वसुंधरा सरकार में मंत्री राजपाल सिंह शेखावत हारे.
- वसुंधरा राजे- वसुंधरा ने झालरापाटन विधानसभा सीट जीती. मानवेंद्र सिंह की हराया.
- सचिन पायलट- टोंक से सचिन पायलट ने राज्य के परिवहन मंत्री यूनुस खान को हरा दिया.
बीजेपी ने पायलट का मुकाबला करने के लिए वसुंधरा राजे सरकार दिग्गज नेता और परिवहन मंत्री यूनुस खान को मैदान में उतारा था.
- अशोक गहलोत- जोधपुर जिले की सरदारपुरा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता अशोक गहलोत विजयी रहे. उन्होंने बीजेपी के शंभुसिंह खेतासर को हराया.
- बता दें कि राज्य के जनता सीएम वसुंधरा राजे से कुछ नाराज चल रही थी जिसका सीधा फायदा कांग्रेस को मिला. राज्य में कांग्रेस बीजेपी से कई आगे निकल गई है.
बता दें कि राज्य के जनता सीएम वसुंधरा राजे से कुछ नाराज चल रही थी जिसका सीधा फायदा कांग्रेस को मिला. राज्य में कांग्रेस बीजेपी से कई आगे निकल गई है. बता दें कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. राज्य में सरकार बनाने के लिए पार्टी को 100 सीटों की आवश्यकता होती है.