क्वेटा, 16 नवंबर: शनिवार की सुबह पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के कलात इलाके में एक सैन्य कैंप पर हुए लक्षित हमले में कम से कम सात पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित उग्रवादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारी सशस्त्र BLA के उग्रवादियों ने कलात के शाह मर्दान क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना के मुख्य कैंप पर हमला किया. यह हमला पाकिस्तान की सेना द्वारा हाल में जारी इंटेलिजेंस बेस्ड ऑपरेशन्स (IBOs) का प्रतिरोध था, जिनमें कई उग्रवादियों को मारा गया था. हमलावरों ने एक साथ कई दिशा से हमला किया और सैन्य कैंप को घेर लिया.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हमले में फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) बलूचिस्तान के सैनिकों को गंभीर नुकसान हुआ है. हालांकि, पाकिस्तानी सेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों की संख्या बड़ी थी.
BLA के प्रवक्ता जीयान बलोच ने मीडिया को जारी बयान में इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकार की. बयान में कहा गया, “हम बलूचिस्तान के कलात में पाकिस्तानी सेना के कैंप पर हमले की जिम्मेदारी लेते हैं. बलूच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना के कब्जे वाले कैंप पर हमला किया.”
BREAKING
Balcoh Liberation Army (#BLA) takes responsibility of #Kalat attack
We claim responsibility for the attack on the Pakistani army camp in Kalat - BLA
Fighters of the Baloch Liberation Army attacked the camp of the occupying Pakistani army in Kalat. We accept… pic.twitter.com/f9kYJr2RzK
— Bahot | باہوٹ (@bahot_baluch) November 16, 2024
इस हमले के बाद मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि हमले की तीव्रता बहुत अधिक थी.
हाल में ही पाकिस्तान सेना ने बलूचिस्तान के केच जिले में उग्रवादी समूहों के खिलाफ बड़ी सैन्य कार्रवाइयाँ की थीं. पाकिस्तान सेना ने दावा किया था कि इन ऑपरेशन्स में 12 आतंकवादियों को मार गिराया गया, जिनमें BLA का एक महत्वपूर्ण सदस्य सना बारू भी शामिल था, जिसे केच जिले में आत्मघाती हमलावरों की भर्ती करने का आरोपी बताया गया था.