Sri Lanka vs New Zealand 2nd ODI Match 2024 1st Inning Scorecard: दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड की पूरी टीम महज 209 रनों पर सिमटी, महेश थीक्षाना और जेफरी वेंडरसे ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड
श्रीलंका क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, 2nd ODI Match 2024 Scorecard: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 17 नवंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पल्लेकेले (Pallekele) के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम ने डीएलएस नियम से न्यूजीलैंड (New Zealand) को 45 रनों से हरा दिया था. इसके साथ ही श्रीलंका ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज में श्रीलंका की कमान चरित असलांका (Charith Asalanka) के हाथों में हैं. वहीं, न्यूजीलैंड की अगुवाई मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) कर रहे हैं. बारिश की वजह से दूसरा मुकाबला 47-47 ओवरों का खेला जा रहा हैं. SL vs NZ 2nd ODI 2024 Live Toss Updates: दूसरे वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला, न्यूजीलैंड पहले करेगी बल्लेबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान चरित असलांका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का आगाज निराशानजक रहा और महज 31 रन के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. न्यूजीलैंड की पूरी टीम ने 45.1 ओवरों में महज 209 रन बनाकर सिमट गई.

न्यूजीलैंड की तरफ से मार्क चैपमैन ने सबसे ज्यादा 76 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस शानदार पारी के दौरान मार्क चैपमैन ने 81 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाए. मार्क चैपमैन के अलावा मिच हे ने 49 रन बनाए.

दूसरी तरफ, श्रीलंका की टीम को डुनिथ वेललेज ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. श्रीलंका की ओर से महेश थीक्षाना और जेफरी वेंडरसे ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. महेश थीक्षाना और जेफरी वेंडरसे के अलावा असिथा फर्नांडो ने दो विकेट लिए. श्रीलंका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 47 ओवर में 210 रन बनाने हैं. न्यूजीलैंड की टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी.