Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला 17 नवंबर(रविवार) को पल्लेकेले (Pallekele) के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. दूसरे वनडे में श्रीलंका के कप्तान चैरिथ असलांका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया हैं, जिसके वजह से न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करेगी. श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच अबतक कुल 102 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. न्यूजीलैंड ने 102 में से 52 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि श्रीलंका को 41 मैचों में जीत नसीब हुई है. हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड की टीम ज्यादा मजबूत है. यह भी पढ़ें: श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड दूसरे वनडे में खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुनें बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका ने जीता टॉस
Will Sri Lanka clinch the ODI series?
They've opted to bowl in the second game against New Zealand
⏩ https://t.co/jaOfqm96zo pic.twitter.com/pT9qNfJraH
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 17, 2024
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: विल यंग, टिम रॉबिन्सन, हेनरी निकोल्स, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिच हे (डब्ल्यू), मिशेल सेंटनर (सी), नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी, जैकब डफी
💚New Zealand vs Sri Lanka💚
A toss win for Sri Lanka in the second ODI and they have elected to field. pic.twitter.com/XbLBHuEcWi
— Kiwi Cricket Kōrero (@KiwiCricketChat) November 17, 2024
श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानाज, कामिंडु मेंडिस, डुनिथ वेललेज, जेफरी वेंडरसे, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो
2nd ODI : Sri Lanka Playing XI vs New Zealand
In : Dunith Wellalage
Out : Dilshan Madushanka#sportspavilionlk #SLvsNZ #SLvNZ #danushkaaravinda pic.twitter.com/xL9KPDOui4
— DANUSHKA ARAVINDA (@DanuskaAravinda) November 17, 2024