Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है. टीम इंडिया (Team India) ने साल 2017 से ही बॉर्डर-गावस्कर को अपने कब्जे में रखा है. वे इस परंपरा को जारी रखना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में जगह पक्की करना चाहेंगे. पिछली बार जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तो उन्होंने गाबा में शानदार जीत हासिल की थी. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारत के स्टार बल्लेबाज बनकर उभरे थे. Virat Kohli Records: विराट कोहली के लिए खास होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बना सकते हैं कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, डालें इन पर एक नजर
इस बार भारत फॉर्म में है, जिसने न्यूजीलैंड की मेजबानी से पहले घरेलू मैदान पर इंग्लैंड और बांग्लादेश दोनों को हराया है. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के साथ रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में कप्तान के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतना चाहेंगे. 5 टेस्ट की इस बेहद चुनौतीपूर्ण सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला एडिलेड, तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन, चौथा मेलबर्न और आखिरी मुकाबला सिडनी में होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में दूसरी बार पिता बने रोहित शर्मा सीरीज के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जाने वाले हैं. ऐसे में पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.
रोहित शर्मा ने बीसीसीआई को किया सूचित
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इस बारे में सूचित कर दिया है कि वह अपने परिवार के साथ और समय बिताना चाहते हैं. हाल ही में रोहित शर्मा दूसरा बार पिता बने हैं. दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह ने महज 1 टेस्ट में भारत की कप्तानी की है, जिसमें टीम को शिकस्त मिली थी. जसप्रीत बुमराह की अगुआई में साल 2022 में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में 7 विकेट से हार मिली थी.
दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे रोहित शर्मा
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मीडिया से बताया कि रोहित शर्मा ने बोर्ड को इंफॉर्म किया है कि वह अभी ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सकते क्योंकि उन्हें कुछ और समय चाहिए. रोहित शर्मा एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे.
केएल राहुल का पहला टेस्ट में खेलना लगभग तय
बता दें कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर होने के बाद बल्लेबाजी क्रम में निश्चित रूप से बदलाव देखने को मिलेंगे. ऐसे में केएल राहुल के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने का रास्ता आसान नजर आ रहा है. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में ध्रुव जुरेल को भी मौका मिल सकता है. ध्रुव जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ मैच में 80 और 64 रन बनाए थे.