Rajasthan Assembly Elections 2018: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 7 दिसंबर को होगा. वहां चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया हैं. एक ओर पीएम मोदी ने बीजेपी की ओर से मोर्चा संभाल लिया हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. वैसे तो इन चुनावों में मुख्य मुकाबला इन दोनों पार्टियों के भीतर ही हैं मगर इस चुनावी दंगल में शिवसेना (Shaiv Sena) के उतरने से बीजेपी की परेशानियों में इजाफा हो गया है. शिवसेना जो वैसे तो केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी हैं मगर दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
शिवसेना की ओर से सूबे में युवा सेना के अध्यक्ष और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) प्रचार कर रहे हैं. महाराष्ट्र का ये युवा नेता अपने प्रत्याशियों के लिए ताबड़तोड़ प्रचार कर रहा है. बताया जा रहा है कि शिवसेना राजस्थान में बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगा सकती हैं.
राजस्थान में आज रेवदर में प्रचार करते हुए। यहाँ राजस्थान में ३८ विधान सभा क्षेत्रों में शिव सेना के प्रत्याशी है। मैं राजस्थान की जनता से यही प्रार्थना करता हूँ की इन प्रत्याशियों को विधायक बनाके आपकी सेवा करने का सौभाग्य दे। तीर कमान को चुनिए। pic.twitter.com/1O5RbqW0F2
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) December 3, 2018
राजस्थान विधानसभा चुनावों में शिवसेना ने 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं. आदित्य ठाकरे के आलावा मुंबई से आई 20 वरिष्ठ नेताओं की टीम प्रदेश इकाई के साथ मिलकर शिवसेना के लिए प्रचार कर रही है. सियासी पंडितों की माने तो शिवसेना हिंदू वोटरों को अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं जिसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड सकता है.
चुनाव प्रचार के दौरान आदित्य ठाकरे ने बीजेपी-कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शिवसेना न जातपात की राजनीति कर लोगों को बांटने का काम करती है और न ही झूठे जुमलेबाजी में भरोसा रखती है.
शिव सेना प्रत्याशी पन्नालाल सोलंकी जी के लिए आज मैंने एक प्रचार सभा ली। यहाँ का उत्साह, प्रेम देख कर मुझे ऐसा लगा कि जनता का आशीर्वाद मिल गया। pic.twitter.com/MASFrF1S3n
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) December 2, 2018
आपको याद दिला दें कि हाल ही में शिवसेना कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अयोध्या की यात्रा की थी और राम मंदिर निर्माण को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाया था.