राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: ये युवा नेता बिगाड़ सकता है वसुंधरा राजे का खेल
युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे (Photo: Twitter)

Rajasthan Assembly Elections 2018: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 7 दिसंबर को होगा. वहां चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया हैं. एक ओर पीएम मोदी ने बीजेपी की ओर से मोर्चा संभाल लिया हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. वैसे तो इन चुनावों में मुख्य मुकाबला इन दोनों पार्टियों के भीतर ही हैं मगर इस चुनावी दंगल में शिवसेना (Shaiv Sena) के उतरने से बीजेपी की परेशानियों में इजाफा हो गया है. शिवसेना जो वैसे तो केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी हैं मगर दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

शिवसेना की ओर से सूबे में युवा सेना के अध्यक्ष और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) प्रचार कर रहे हैं. महाराष्ट्र का ये युवा नेता अपने प्रत्याशियों के लिए ताबड़तोड़ प्रचार कर रहा है. बताया जा रहा है कि शिवसेना राजस्थान में बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगा सकती हैं.

राजस्थान विधानसभा चुनावों में शिवसेना ने 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं. आदित्य ठाकरे के आलावा मुंबई से आई 20 वरिष्ठ नेताओं की टीम प्रदेश इकाई के साथ मिलकर शिवसेना के लिए प्रचार कर रही है. सियासी पंडितों की माने तो शिवसेना हिंदू वोटरों को अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं जिसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड सकता है.

चुनाव प्रचार के दौरान आदित्य ठाकरे ने बीजेपी-कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शिवसेना न जातपात की राजनीति कर लोगों को बांटने का काम करती है और न ही झूठे जुमलेबाजी में भरोसा रखती है.

आपको याद दिला दें कि हाल ही में शिवसेना कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अयोध्या की यात्रा की थी और राम मंदिर निर्माण को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाया था.