जयपुर: बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट बुधवार शाम को जारी की. वहीं इस लिस्ट के आने के बाद राज्य की बीजेपी इकाई में हलचल तेज हो गई है. दरअसल कई दिग्गज नेताओं का पार्टी ने टिकट काट दिया है. जानकारी के मुताबिक 31 पार्टी उम्मीदवारों वाली इस सूची में कई वर्तमान विधायकों का भी टिकट काटकर नए प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई लिस्ट में तीन मंत्रियों सहित 15 विधायकों को शामिल नहीं किया गया है. इसमें देवस्थान राज्यमंत्री राजकुमार, पंचायत राज राज्य मंत्री धन सिंह और बाबूलाल वर्मा का टिकट काट गया है. वहीं हाल ही में पार्टी में शामिल हुए अभिनेष महर्षि को रतनगढ़, अशोक शर्मा को राजाखेड़ा से टिकट दिया गया है.
बीजेपी अब तक 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 162 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. वहीं बीजेपी विधायक ज्ञानदेव अहूजा का नाम भी सूची में शामिल नहीं है. अहूजा 2016 में अपने उस बयान के बाद सुर्खियों में आए थे कि जेएनयू परिसर में प्रतिदिन हजारों कंडोम पाए जाते हैं. वह अनवर जिले के रामगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हैं.
यह भी पढ़े- राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों लड़ेंगे चुनाव, कौन होगा CM?
बता दें कि सूबे की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन की अपनी पारंपरिक सीट से ही चुनाव लड़ेंगी. जिनका नाम पहली लिस्ट में आया था. पार्टी ने पहली लिस्ट में 25 नए चेहरों को टिकट दिया. जबकि 85 मौजूदा विधायकों को टिकट बांटा.
उप चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद राज्य में फिर से अपनी जमीन जमाने में जुटी कांग्रेस से बीजेपी को कड़ी चुनौती मिल रही है. कई चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में भी कांग्रेस को प्रदेश में बीजेपी पर बढ़त लेते हुए दिखाया गया है हालांकि पार्टी का दावा है कि विपक्षी चुनौती का मुकाबला करने के लिये तैयार है.