राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर निशाना, लॉकडाउन का ग्राफ शेयर कर कहा- एक ही चीज दोहराना मूर्खता है
राहुल गांधी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अनलॉक के तहत रियायतें दी जा रही हैं कोरोना संक्रमण तेज रफ्तार से बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण पर राजनीति गर्म है. विपक्ष जमकर सरकार पर हमलावर हो रहा है. विपक्ष का कहना है कि केंद्र सरकार (Central Govt) इस वायरस पर अंकुश लगाने में नाकामयाब रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर कोरोना संकट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने देश में चार चरणों के लॉकडाउन से जुड़ा एक ग्राफ ट्वीट किया है.

इस ट्वीट में राहुल गांधी ने ग्राफ के जरिए लॉकडाउन के प्रत्येक चरण 1, 2, 3 और चार में बढ़ते कोरोना के मामले दिखाए गए हैं. राहुल ने ट्वीट में लिखा है- 'एक ही चीज बार-बार करना और उससे अलग परिणाम की अपेक्षा करना मूर्खता है.' यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा-समाज को विभाजित करने वाले खुद को 'राष्ट्रवादी' कहते हैं. 

यहां देखें राहुल गांधी का ट्वीट-

इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कोरोना ग्राफ शेयर किया, राहुल गांधी ने इस ट्वीट में लिखा, "भारत एक गलत रेस जीतने के रास्ते पर है. अहंकार और अक्षमता के घातक मिश्रण के कारण, एक भयावह त्रासदी." अपने इस ट्वीट में राहुल गांधी ने एक 20 सेकंड का वीडियो भी शेयर किया है.

इस वीडियो में दिखाया गया कि कैसे लगातार बढ़ते मामलों के कारण भारत एक-एक पायदान उपर चढ़ता जा रहा है और अब दुनिया में Covid-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में भारत चौथे स्थान पर आ गया है.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 11,458 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख के पार चली गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 386 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही मृतकों का आकंड़ा बढ़कर 8,884 हो गया है.