'चौकीदार चोर है' बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में जताया खेद, मांगी माफी

राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में अपने 'चौकीदार चोर है' बयान को लेकर खेद जताया है. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामें में राहुल गांधी ने माना की चुनाव के आवेश में उन्होंने यह बयान दिया है. राहुल गांधी ने अपने हलफनामे में पीएम का इस तरह मजाक उड़ाने को भी दुखद बताया.

Close
Search

'चौकीदार चोर है' बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में जताया खेद, मांगी माफी

राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में अपने 'चौकीदार चोर है' बयान को लेकर खेद जताया है. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामें में राहुल गांधी ने माना की चुनाव के आवेश में उन्होंने यह बयान दिया है. राहुल गांधी ने अपने हलफनामे में पीएम का इस तरह मजाक उड़ाने को भी दुखद बताया.

राजनीति Vandana Semwal|
'चौकीदार चोर है' बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में जताया खेद, मांगी माफी
राहुल गांधी (Photo Credits: Twitter)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चुनाव प्रचार के दौरान राफेल मामले (Rafale Verdict) में दिए गए अपने 'चौकीदार चोर है' वाले बयान पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जवाब दाखिल कर दिया है. राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में अपने 'चौकीदार चोर है' बयान को लेकर खेद जताया. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामें में राहुल गांधी ने माना की चुनाव के आवेश में उन्होंने यह बयान दिया है. राहुल गांधी ने अपने हलफनामे में पीएम का इस तरह मजाक उड़ाने को भी दुखद बताया और माफी मांगी.

बता दें कि राफेल डील पर अपने फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया था. इसके बाद राहुल गांधी ने एक रैली के दौरान राफेल मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि 'चौकीदार चोर है'. राहुल के इसी बयान के बाद बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी (Meenakashi Lekhi) ने याचिका दायर कर राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट की अवमानना की शिकायत दर्ज कराई थी.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने दिल्ली से 6 उम्मीदवारों का किया ऐलान, शीला दीक्षित देंगी मनोज तिवारी को टक्कर

राहुल का यह बयान जब मीडिया में आया तो बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने सुप्रीमकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. कोर्ट ने राहुल गांधी से इस संबंध में जवाब देने को कहा था.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot